मेडिकल कालेज लखनऊ के होनहार छात्र राहुल एमडी में चयनित | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

मेडिकल कालेज लखनऊ के होनहार छात्र राहुल एमडी में चयनित | #TejasToday

महामहिम ने पद्म श्री सब्य सांची गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

अपने रास्ते स्वयं बनाते हैं सफल लोगः राहुल तिवारी

मेडिकल कालेज लखनऊ के होनहार छात्र राहुल एमडी में चयनित | #TejasToday

जौनपुर। बने-बनाये रास्ते पर तो सभी चलते हैं लेकिन सफल लोग अपने रास्ते स्वयं ही बनाते हैं। उक्त विचार विनम्रता की प्रतिमूर्ति राहुल जी का है जिनका मूल मंत्र यही है जिसका पालन करते हुये आज उन्होंने एक ऐसी सफलता प्राप्त की जिस पर न सिर्फ उनको, बल्कि उनके परिजनों सहित समस्त शुभचिंतकों पर खुशी के नाज है।
बता दें कि राहुल जी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के अटल बिहारी वैज्ञानिक भवन में पद्म श्री सब्य सांची गोल्ड मेडल पुरस्कार से सम्मानित किये गये। के.जी.एम.यू. लखनऊ के डा. राहुल तिवारी को जैसे ही रेडियो डायग्नोसिस के लिये एमडी में गोल्ड मेडल का नाम बुलाया गया, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सूबे की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल के हाथों उपरोक्त सम्मान पाकर राहुल अपने गुरुजनों की ओर निहारने लगे। एमडी जैसे उच्चस्तरीय सम्मान प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि जीवन की कठिनाइयों में उनकी पत्नी डा. उर्वशी ओझा ने समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करते हुये हौंसला बढ़ाया। उनका लक्ष्य देश की सेवा करना और उत्कृष्ट शोध करना है। आज की इस मुकाम को पाने में जहां उनका मजबूत लक्ष्य रहा, वहीं गुरूजनों, माता-पिता, पत्नी के अलावा तमाम शुभचिंतकों का उत्साहवर्धन के रूप में सराहनीय सहयोग रहा।
इस आशय की जानकारी देते हुये नगर के रासमण्डल निवासी राधेकृष्ण ओझा ‘मुन्ना’ ने बताया कि राहुल तिवारी मेरे दामाद एवं डा. उर्वशी मेरी भतीजी है। राहुल व उर्वशी के पहले घर में कुल आधा दर्जन चिकित्सकीय क्षेत्र के उच्च पद पर आसीन होकर समाजसेवा कर रहे हैं।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल Pizza Paradise की तरफ से देवउठनी एकादशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TejasToday

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pakkikhabar.news ब्रेकिंग खबरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent