घूंघट में एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र पर मारा छापा

घूंघट में एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र पर मारा छापा

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। एसडीएम सदर कृति राadidas yeezy boost 350 v2 mono ice nike air max 270 sale cowboys jersey human hair wigs yeezy shoes under 1000 yeezy shoes for sale custom triathlon jersey florida state jersey air jordan 1 retro high og yeezy boost 350 v2 black snorkel snorkel nike air max 90 futura air max 270 women adidas yeezy 700 v3 iwona wig ज के पास शिकायत आयी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। दवाएं समय पर नहीं दी जातीं। कुत्ता काटे के इंजेक्शन को लेकर घंटों मरीजों को बैठकर इंतजार करना पड़ता है। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और वे अपने दुपट्टे का घूंघट बनाकर आम महिला मरीज की तरह केंद्र पर पहुंच गईं।
महिला एसडीएम ने पहले अपने नाम का पर्चा बनवाया और फिर घूंघट की ओट से ही महिला मरीजों के बीच पहुंचकर बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। केंद्र पर अपनी समस्याएं बता रहीं महिलाओं को भी नहीं पता था कि उनके बीच एसडीएम सदर मौजूद होकर समस्याएं सुन रही हैं। महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं तो केंद्र की खामियां उजागर हो गईं।
समय पर दवाएं नहीं मिलने की समस्या चेक करने स्टाक रूम में पहुंची। चिकित्सक का व्यवहार भी उनको अच्छा नहीं लगा। इसी बीच एक्शन में आईं एसडीएम सदर ने अपना परिचय देते हुए तत्काल स्टाक देखना शुरू कर दिया। समय पर दवाएं नहीं मिलने की बड़ी समस्या को खुद चेक करने स्टाक रूम में पहुंचीं एसडीएम चौंक गई। जब उन्होंने स्टाक में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं देखीं। एसडीएम ने बताया कि शिकायत पर वह दीदामई स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थीं। उनको महिलाओं ने समस्याएं बताई है। बता दें कि चिकित्सक का व्यवहार भी सही नहीं लगा। वहीं एक्सपायरी दवाएं स्टाक में भरी हुई थी। 50 फीसदी एक्सपायरी दवाओं को आखिर स्टाक से क्यों नहीं हटाया, क्या उनको मरीजों के बीच खपाया जा रहा था इसकी भी वे जांच करा रही हैं। सभी बिंदुओं पर शिकायत बनाकर वे प्रशासन और शासन को भेज रही हैं ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent