वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जानकारी
आरके धनगर
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा के कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा द्वारा मेरी लाइफ के अंतर्गत बुधवार को गांव झण्डीपुर फरह में अवेयरनेस एंड डेमोंसट्रेशन ऑफ ड्रोन एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर (रिडक्शन इन यूज ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रधान प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने की। प्रभारी डॉ. वाईके शर्मा ने किसानों को फसलों में ड्रोन की महत्ता के बारे में जानकारी दी।
किस तरह से आज के युग में ड्रोन का कृषि में उपयोग कर सकते हैं एवं उर्वरक व रसायनों का कम से कम खर्च करके दक्षता युक्त उपयोग कर सकते हैं। केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. बृजमोहन ने बताया कि आज की पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली जीने के लिए मानव को कम से कम प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ करनी है तथा उनका सदुपयोग करना अति आवश्यक है।
कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ रविंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि किसान भाई आधुनिकता के युग में किस तरह से सभी प्राकृतिक संसाधनों को कम से कम नुकसान किए अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं जिससे किसानों को आने वाले समय में जमीन, पेड़-पौधे, जंगल एवं अन्य संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके। प्रकृति द्वारा हमें दिए गए संसाधनों का अधिकतम एवं दूरगामी तक उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। गांव के कृषक जयवीर सिंह, अजीत सिंह, बच्चू सिंह, रमेश, धारा, जीवन, नेत्रपाल, कृष्णा, सुरेश, भूपेंद्र, प्रीतम, सौदान सिंह सहित 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
