भाजपा के महासंपर्क अभियान का रोड मैप जारी

भाजपा के महासंपर्क अभियान का रोड मैप जारी

जिला कार्यसमिति की बैठक में तय हुईं जिम्मेदारियां
जीपी वर्मा
बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक महीने तक जिला से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम होंगे। हर लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं होंगी। सांसद, विधायक से लेकर मंडल स्तरीय पदाधिकारी टिफिन बैठकें करेंगे। प्रबुद्धजन सम्मेलन के साथ ही हर प्रतिष्ठित और प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क साधा जायेगा। इन सब गतिविधियों के जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुटेगी।

प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों का रोडमैप समझाया। कहा कि महासंपर्क अभियान के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क व संवाद स्थापित करना है। योग दिवस पर प्रत्येक शक्तिकेंद्रो पर कार्यक्रम होंगे। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों का स्वाभिमान बढ़ाने के साथ ही युवाओं का हौसला भी बढ़ाया है। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक दृष्टि से मजबूत हुआ है।

मोदी सरकार की योजनाओं से गरीबों का जीवन स्तर सुदृढ़ हुआ है। भाजपा सरकार में सबको शिक्षा, सबको सुरक्षा एवम सभी को चिकित्सा सुविधा के लिए आधारभूत काम हुआ है।दो सत्रों में आयोजित कार्यसमिति में सभी को महा संपर्क अभियान की जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, डॉक्टर राम कुमारी मौर्य, संतोष सिंह, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, अमरीश रावत, रचना श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद गुप्ता, लल्लू रावत, बृजेश रावत, रवि रावत, रत्नेश सिंह, आकाश पाण्डेय, आरती रावत, पवन सिंह रिंकू, गुरु शरण लोधी सहित सभी पदाधिकारी एवम जिला कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent