Advertisement

विधायक ने मृतक के परिजनों को दिया चार लाख का चेक

Must Read

- Advertisement -

दिलीप कुमार थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत मथुरापुर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मरे किशोर के परिजनों को विधायक ने दिया चार लाख का चेक। विधायक इस प्रयास के लिए मृतक के परिजन सहित क्षेत्रीय लोगो ने विधायक की सराहना की। मथुरापुर गांव में बीते गुरुवार दो तारीख को बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था, जिसमें 14 वर्षीय पंकज गुप्त पुत्र दीपचंद गुप्ता मलबे में दब गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर तीन घंटे चक्का जाम कर दिया था। केराकत विधायक दिनेश चौधरी के चार दिन के अंदर मुआवजा के आश्वासन पर लोग माने थे। सोमवार दोपहर में विधायक दिनेश चौधरी ने एसडीएम केराकत चंद्र प्रकाश पाठक के मौजूदगी मे चार लाख रुपये अनुदान राशि का चेक रूपी प्रमाण पत्र मृतक के परिजनों को सौंपा। विधायक चौधरी ने पीड़ित परिवार कों मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास औऱ मृतक के घऱ तक तीन सौ मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराने कों का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी, लाल प्रताप सिंह, छविनाथ चौबे सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

दिलीप कुमार
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत मथुरापुर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मरे किशोर के परिजनों को विधायक ने दिया चार लाख का चेक। विधायक इस प्रयास के लिए मृतक के परिजन सहित क्षेत्रीय लोगो ने विधायक की सराहना की।

मथुरापुर गांव में बीते गुरुवार दो तारीख को बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था, जिसमें 14 वर्षीय पंकज गुप्त पुत्र दीपचंद गुप्ता मलबे में दब गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर तीन घंटे चक्का जाम कर दिया था। केराकत विधायक दिनेश चौधरी के चार दिन के अंदर मुआवजा के आश्वासन पर लोग माने थे।

सोमवार दोपहर में विधायक दिनेश चौधरी ने एसडीएम केराकत चंद्र प्रकाश पाठक के मौजूदगी मे चार लाख रुपये अनुदान राशि का चेक रूपी प्रमाण पत्र मृतक के परिजनों को सौंपा। विधायक चौधरी ने पीड़ित परिवार कों मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास औऱ मृतक के घऱ तक तीन सौ मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराने कों का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी, लाल प्रताप सिंह, छविनाथ चौबे सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा डा. सूरज प्रकाश की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के गूलरघाट स्थित राम मंदिर शाखा पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं परिषद के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने पांच पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाया। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि, शरद साहू, अमित श्रीवास्तव, मनिक चन्द्र सेठ, धर्मवीर मोदनवाल, सतोष श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, रमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। सोमवार की सुबह अपने देवर व अपनी पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेने शाहगंज जा रही थी कि क्षेत्र के निजमापुर गांव के समीप जर्जर सड़क के गड्ढे में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी इसी दौरान पीछे आ रही ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे विवाहिता की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके देवर को मामूली चोटें आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। खुटहन थाना क्षेत्र के कानामऊ गांव निवासी रामधनी की पत्नी सुशीला 28 सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपने देवर सियाराम व दो वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर शाहगंज दवा लेने जा रही थी कि क्षेत्र के निजमापुर गांव के समीप सड़क पर बने गड्डे में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने सुशीला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री व देवर को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौत की खबर मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। सौरभ सिंह जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने कालेज प्रबंधक सभापति दुबे मर्डर केश का पर्दाफास कर दिया है। पुलिस के अनुसार हत्या प्रबंधक के नौकर ने ही डंडे से ही पीटकर किया है। एसपी अशोक कुमार सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेन्स में बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव में पंडित सभापति दुबे इंटर कॉलेज के प्रबंधक सभापति दुबे की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दिया गया था, घटना के बाद पुलिस कई विन्दुओं पर जांच कर रही थी। पुलिस उनके नौकर चंद्रप्रकाश पांडेय पुत्र दयाशंकर निवासी नन्दलालपुर थाना रामपुर से पूंछताछ किया तो पहले वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद में कड़ाई से पूंछताछ किया तो उसने खुद अपने मालिक को मौत के घाट उतारना कबूल कर लिया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया डंडा, लूट के 70 हजार रुपये और विद्यालय के कागजात बरामद हुआ है। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रबन्धक मुझसे खाना बनवाते थे तथा निर्वस्त्र होकर शरीर की मालिश करवाते थे, जिसके कारण मैं काम छोड़ने को कहा था लेकिन वे दूसरे नौकर तक आने तक मुझे न छोड़ रहे थे न ही मेरी तनख्वाह दे रहे थे। इसी से अजीज आकर मैंने उन्हें मार दिया।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दुकानों में लगी आग से लाखों का माल राख

दुकानों में लगी आग से लाखों का माल राख अश्वनी सैनी उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौनिहालगंज बाजार में संदिग्ध अवस्था...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This