पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर राष्ट्रीय लोक जनता दल ने कसा तंज

पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर राष्ट्रीय लोक जनता दल ने कसा तंज

जीपी सोनी
कैमूर (बिहार)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के कैमूर जिला प्रवक्ता विनीत सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा की शुक्रवार को पटना में सम्पन्न हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर बुलाए गए सभी विपक्षी दलों की बैठक के बाद जिस तरह से सबने एक सुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा कर 2024 में प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब संजोया है वह किसी भी हाल में पूरा नहीं होगा।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रवक्ता ने बताया कि भले ही भारत के सभी छोटे बड़े दलों के लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाख बुराइयां करते हो लेकिन यह भी सही है कि विश्व पटल पर भारत को वसुधैव कुटुंबकम की उपाधि दिलाने वाले एवं विश्व गुरु का तमगा हासिल करने में प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा रोल है। जहां देश में नौकरियों की किल्लत थी वहां स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत युवाओं को खुद से अपने पैरों पर खड़ा होने की कला सिखाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी को धन्यवाद जाता है। बिहार में जिस तरह से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में उनका डीएनए है और बीजेपी की बर्बादी की शुरुआत बिहार से ही होगी तो वह भी कान खोलकर सुन लें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौन सा बिहार को मॉरीशस बना दिया है।

बिहार के 80 प्रतिशत मजदूर देश के दूसरे राज्यों में जाकर कम कीमत पर मजदूरी करने को मजबूर हैं उन्हें बिहार में कोई काम नहीं मिलता, दूसरी देश को सबसे अधिक आईएएस आईपीएस देने वाले बिहार में अब लूट खसोट वाले नेताओं की गिनती ज्यादा हो रही है। पब्लिक के खून पसीने के टैक्स के पैसे से बने 17 सौ करोड़ रुपए का पुल पानी में किसी मिट्टी के खिलौने की तरह ढ़ह जाता है और मुख्यमंत्री मुंह छुपा कर इधर-उधर भाग रहे हैं। हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा बिहार के किसी भी जिले में भी जाते हैं वहां पर युवाओं की लगभग आधी आबादी शराब और किसी न किसी छोटे अपराध में जेलों में बंद मिलती हैं। ऐसे में यदि इन युवाओं की काउंसलिंग कर इन्हें बेहतर रोजगार देकर अच्छी शिक्षा देकर इन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाए तो बिहार फिर से एक बार तरक्की की राह पर चल पड़ेगा लेकिन सुबे के मुखिया बिहार को गरीब राज्य ही बने रहना देना चाहते हैं। ताकि उनका वोट बैंक बरकरार रहे। शराब से लगातार मौतें हो रही हैं फिर भी मुख्यमंत्री कानों में तेल डालकर पड़े रहते हैं लगातार दो साल के दो बड़े चुनाव में उनके मंसूबों पर बहुत बड़ा पानी फिरने वाला है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent