बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ हर तरफ विकास के उजाले से जगमग दिखेगा रामपुर खास: प्रमोद

बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ हर तरफ विकास के उजाले से जगमग दिखेगा रामपुर खास: प्रमोद

राज्यसभा सदस्य ने हेल्थ एटीएम, जिम पार्क व फ्लैग मॉस्ट की सौंपी सौगात
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय नगर स्थित सीएचसी में रविवार को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे लोगों को बडी सौगात देते हुए हेल्थ एटीएम का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने नगर पंचायत द्वारा सीएचसी व ट्रामा सेंटर परिसर के समीप बने नवनिर्मित जिम पार्क तथा राष्ट्रीय ध्वज मास्ट का भी भव्य लोकार्पण किया।

नये साल के पहले दिन नगर को कई बड़ी सौगातें मिलने पर कार्यक्रम मे मौजूद बड़ी संख्या में लोगों के चेहरे खिल उठे दिखे। ट्रामा सेंटर में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर होने पर ही विकास की रचनात्मक सोच को मजबूती मिला करती है। सांसद प्रमोद तिवारी ने हेल्थ एटीएम के जरिए अब लोगों के शुगर, आंख के विजन, ब्लड प्रेशर, पल्स तथा किडनी जैसी गंभीर बीमारियों की भी जांच के लिए गरीब व कमजोर तबके के लोगों को बाहर नही जाना पड़ेगा। एटीएम हेल्थ की उपयोगिता के चलते बीमारियों की रिर्पोट भी तत्काल मिलने से इलाज और बेहतर हो सकेगा।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने परिसर मे ही क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की विधायक निधि से बने आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। आक्सीजन प्लांट में आक्सीजन की उपलब्धता सुचारू रूप से जारी देख सांसद ने संतोष जताया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा ट्रामा सेंटर तथा सीएचसी परिसर में निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय व ऑक्सीजन प्लांट को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बडा सराहनीय योगदान भी ठहराया। श्री तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रामपुर खास को सुदृढ़ बनाने के लिए उनके तथा विधायक मोना के प्रयास से सभी सीएचसी व पीएचसी को शीघ्र ही हेल्थ वेलनेस स्कीम से भी आच्छादित किया जाएगा।

श्री तिवारी ने नगर के वातावरण को विकास तथा अमन का मजबूत माहौल देने के लिए ट्रामा सेंटर से लेकर सीएचसी तक नगर पंचायत द्वारा सुन्दर एवं सुसज्जित पार्क का निर्माण कराए जाने को लेकर भी विधायक मोना तथा चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी की सराहना की। श्री तिवारी ने कहा कि देश के आन बान तथा सम्मान का प्रतीक लालगंज का यह नेशनल प्लैग मॉस्ट भारत को दुनिया के पटल पर नये साल में सशक्त देश के निर्माण की तरफ बढने का मजबूत पैगाम है। जिम पार्क की भी प्रशंसा करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक ऊर्जा के लिए यह पार्क लालगंज के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
हेल्थ एटीएम पर प्रकाश डालते हुए चिकित्साधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि इसके शुभारंभ होने से अब मरीजों को यहां ऑक्सीजन लेबल, ईसीजी आदि के परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधा मुहैया हो गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व संयोजन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने नये साल पर बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर श्री घुश्मेश्वर के समक्ष मत्था टेक कर स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से रामपुर खास के विकास के उजाले को प्रकाशवान बनाए रखने का संकल्प जताया। इस मौके पर डा. वीरेन्द्र मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, सुनील शुक्ल, केडी मिश्र, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, छोटे लाल सरोज, सोनू शुक्ला, पप्पू तिवारी, करूणाशंकर दुबे, महादेव मिश्र, रवीन्द्र मिश्र, जगदीश तिवारी, सिंटू मिश्र, त्रिभु तिवारी, शास्त्री सौरभ, एबादुर्रहमान, पप्पू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent