रमेश चन्द्र ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बने स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष

रमेश चन्द्र ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बने स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष

राजेन्द्र प्रसाद मेहता
नौहट्टा, रोहतास (बिहार)। सासाराम भभुआ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे लगातार बिहार में तीसरी बार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पटना के अध्यक्ष बने। इस बार वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। स्टेट कोआपरेटिव बैंक की स्थापना काल से अब तक लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने वाले वे पहले व्यक्ति नौहट्टा निवासी रमेशचंद्र चौबे हैं। सोमवार को सदर अनुमंडल पटना में एक मात्र इनके द्वारा ही नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया गया। प्रस्तावक मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय व समर्थक मगध सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह गुरुआ विधायक विनय कुमार रहे।

बता दें कि चौबे पहली बार नौहट्टा प्रखंड के तिलोखर पैक्स अध्यक्ष के रूप में 2009 में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद जनवरी 2013 में अध्यक्ष सासाराम भभुआ सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक और स्टेट कोआपरेटिव बैंक पटना के अध्यक्ष बने तब से उन्होंने लगातार तीन बार अध्यक्ष बनकर हैट्रिक लगाई है। बताते चलें कि चौबे नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव बैंक मुंबई के उपाध्यक्ष पद पर भी लगातार दो बार से आसीन हैं। वे बिस्कोमान के निदेशक भी हैं। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर रोहतास सहित पड़ोसी जिला कैमूर में भी पैक्स अध्यक्षों एवं समर्थकों के बीच जबरदस्त खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस कड़ी में नौहट्टा प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सासाराम भभुआ सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के निदेशक राजाराम, पैक्स अध्यक्ष चांदी परमानंद कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष सह कोआपरेटिव बैंक के निदेशक रामजी मिश्र दिनेश कुमार, अमित मिश्रा, लाल बाबू, चंद्रदीप सिंह, रोहतास व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह तथा कई सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने बधाई संप्रेषित की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent