केन्द्रीय दुर्गाेत्सव समिति की बैठक में पुष्पेंद्र चुने गये अध्यक्ष

केन्द्रीय दुर्गाेत्सव समिति की बैठक में पुष्पेंद्र चुने गये अध्यक्ष

नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय कस्बे के औगासी रोड स्थित राम जानकी मंदिर में मंगलवार को दोपहर केंद्रीय दुर्गाेत्सव समिति बबेरू की बैठक की गई। बैठक में नवरात्रि में होने वाली परेशानियां एवं मूर्ति विसर्जन की रूपरेखा बनाते हुए मुख्य चौराहा में विसर्जन के दिन महा आरती को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बताया कि नवरात्र का त्यौहार इस वर्ष बड़े हर्षाेल्लास के साथ मानना है। वहीं केंद्रीय दुर्गाेत्सव समिति की बैठक करते हुए सर्वसम्मत से पुष्पेंद्र सिंह को अध्यक्ष चुना गया। उसके बाद बबेरू तहसील पहुंचकर सभी पदाधिकारी के द्वारा उप जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार मनोहर सिंह को ज्ञापन 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा है कि नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। जिसमें नो एंट्री का समय रात्रि 12:00 बजे तक बढ़ाया जाए, देवी पंडालो में सफाई कर सफाई कर्मियों से कलाई डलवाया जाए, मूर्ति विसर्जन जगह में अभी से नलकूप के माध्यम से तालाब पर पानी भरवारा जाए, विसर्जन स्थल में नव की व्यवस्था कराई जाए, हरदौली गांव में मूर्ति विसर्जन स्थल पर सफाई कर रास्ता बनवा जाए, वहीं विसर्जन के दिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं। इस मौके पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, प्रबंधक शिव विलास शर्मा, अरविंद कसौधन, जय किशन जैकी, कुलदीप सिंह, अंकित शिवहरे सहित नगर के सभी दुर्गाेत्सव पंडालों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं केंद्रीय दुर्गाेत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी व देवी भक्त उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent