बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अन्तिम सांस तक करेंगे प्रयास: सत्येन्द्र
पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर दिया गया ज्ञापन
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झाँसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता गाँधी पार्क कचहरी चौराहा पर एकत्रित हुये।
एकत्रीकरण स्थल पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा की गई। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए आन्दोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पद यात्रा लेकर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिए नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां प्रभारी अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर पुनः पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। ज्ञापन से पूर्व एकत्रीकरण स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुयेे, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कार्यकताओं से कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अंतिम सांस तक प्रयास किया जायेगा। आवाहन किया गया कि कार्यकर्ता अब इस आन्दोलन को गांव-गांव और गली गली में लेकर जायें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उ.प्र. व म.प्र. सरकारों की उपेक्षा के कारण ही बुन्देलखण्ड में गरीबी है। गरीबी के कारण ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी नारायण श्रीवास्तव, अमर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शारदा शर्मा, महानगर अध्यक्ष शेख अरशद, ताहिर हुसैन, शमसुद्दीन राईन, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, देवेन्द्र अहिरवार, मो. जुबेर खान, राज सिंह शेखावत, छात्र क्रान्ति दल प्रदेश अध्यक्ष राजू बंशकार, जाकिर खान, महेन्द्र सिंह चौधरी, यशपाल परिहार, दुर्गा प्रसाद, राजू वंशकार, बृजकिशोर वर्मा, दीपक सिंह परिहार, गोलू सेन, अनवार अहमद मंसूरी, कालीचरण बुन्देला, लक्ष्मी नारायण श्रीवास, सुनील पुरोहित, मुनारिक राई, नशरूद्दीन, प्रेमनारायण कुशवाहा, देशराज अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।