कोटेदारों के मोबाइल नम्बर दो दिन में उपलब्ध करायें पूर्ति निरीक्षक: डीएम

कोटेदारों के मोबाइल नम्बर दो दिन में उपलब्ध करायें पूर्ति निरीक्षक: डीएम

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अंतर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं का दिन-प्रतिदिन निराकरण कराते हुए योजना को क्रियान्वित कराये जाने हेतु विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में माह नवम्बर, 2021 से सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू हो चुकी है। जनपद में 06 परिवहन ठेकेदारों द्वारा एफसीआई से खाद्यान्न का उठान कर सीधे उचित दर की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। जनपद में एफसीआई गोदामों से खाद्यान्न को डिस्पैच कराने हेतु नरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं आसाराम पाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नामित किया गया है। उक्त नामित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह एफसीआई गोदामों से खाद्यान्न डिस्पैच कराया जा रहा है। जनपद में कुल 1422 उचित दर की दुकान है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संकरी गलियों में स्थित उचित दर की दुकानों पर बडा वाहन नहीं पहुंच पाता है इस समस्या के निराकरण हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 25 प्रतिशत हल्के वाहनों को सम्मिलित कर पुनः रूट चार्ट बनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बैठक में उपस्थित पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के मोबाईल नम्बर की सूची दो दिन के अन्दर सम्बन्धित परिवहन ठेकेदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा परिवहन ठेकेदार प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न निर्यात करते समय प्रत्येक दशा में रिसीविंग एप के माध्यम से खाद्यान्न की रिसीविंग अवश्य करा दी जाये। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदाय, परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं उचित दर विक्रेता संघ से उनके प्रतिनिधि एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent