समाजवादी पार्टी की नीतियों का करें प्रचार-प्रसारः लाल बहादुर | #TEJASTODAY

समाजवादी पार्टी की नीतियों का करें प्रचार-प्रसारः लाल बहादुर | #TEJASTODAY

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। श्री यादव ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के लिये बूथ कमेटी को विधानसभा अध्यक्ष शीघ्रता से निर्मित कराकर पार्टी कार्यालय को प्रेषित करें। समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

प्रदेश कार्यालय से आए हुए आह्वान पत्र का वितरण घर-घर जाकर करें। साथ ही समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें। इस अवसर पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज, महासचिव हिसामुद्दीन, सोचन राम विश्वकर्मा, श्याम बहादुर पाल, सुशील श्रीवास्तव, संजीव साहू, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा | #TEJASTODAY जौनपुर। जिले में रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगराबादशाहपुर के इटहरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोपुर गांव निवासी छोटका बिंद (28) पुत्र मंगरु बिंद शुक्रवार की भोर में मॉर्निंग वॉक ले लिए घर से निकला था। वह सड़क पार कर रहा था, उसी समय प्रतापगढ़ की तरफ से जौनपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छोटका बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन सहित कार चालक फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार की तलाश मे जुटी है। थानाध्यक्ष की चेतावनी का किया उल्लंघन तो हुआ ऐसा | #TEJASTODAY सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच हेतु डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम एक घण्टे इंतजार करती रही कोई जांच कराने नहीं आया तो वे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की मदद लिये। थानाध्यक्ष तुरन्त मयफोर्स सिकरारा चौराहा व पुरानी बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को जांच शिविर में पहुँचकर जांच कराने की बात कही। अन्यथा दुकाने बंद कराने व विधिक कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोग जांच कराने को घरों से निकले। वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष | #TEJASTODAY सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भानपुर मुस्लिम बस्ती के दुकानदारों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर प्रत्येक दुकानों से जबरन वसूली करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर मुस्लिम बस्ती गांव निवासी फौजदार, मोहम्मद अरमान, हसनैन सहित कई लोगों की भानपुर गांव में मीट की दुकान है। आरोप है कि गांव का ही दबंग युवक सद्दाम उक्त दुकानों पर पहुंचकर जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर मारपीट करने के लिए भी अमादा हो जाता है। बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सद्दाम हसनैन की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उसके भतीजे मैनुद्दीन से पैसों की मांग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सद्दाम उसे मारने पीटने लगा। जैसे ही यह सूचना सद्दाम के परिजनों को लगी तो उसके परिजन हैदर, असलम व सिंटू भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होने लगा, जिस दौरान फौजदार व मैनुद्दीन को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पत्रकार को मातृ शोक | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी पत्रकार विनोद कुमार की बड़ी माता धनपत्ति देवी का निधन हो गया जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थी। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent