निजी अस्पताल व डॉक्टर हो जाएं सावधान, पढ़िए पूरी खबर | #TejasToday

निजी अस्पताल व डॉक्टर हो जाएं सावधान, पढ़िए पूरी खबर | #TejasToday

कानपुर (पीएमए)। कोरोना काल महामारी आपदा में अवसर के बजाय लूट का अवसर बनाने वाले अस्पतालों में डॉक्टरों पर आयकर विभाग की त्योरी टेढ़ी हो गई है बीमा पालिसी वाले केस टरकाकर नकद इलाज कराने वालों को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। इसको आयकर विभाग टैक्स चोरी मानकर जांच करेगा आयकर विभाग ने पचास से ज्यादा अस्पतालों व एक सौ पचास से ज्यादा डॉक्टरों की सूची तैयार की है।
आयकर विभाग की खुफिया जांच में इसका पर्दाफाश हुआ कि बड़ी संख्या में अस्पताल व डॉक्टर मरीजों की जेब में डाका डाल रहे हैं। अनाप-सनाप बिल वसूली की जा रही है लेकिन बही खातों में रकम की एंट्री पूरी नहीं दिखाई जा रही है।
मरीजों से वसूली जाने वाली रकम का तीस से पैंतीस फ़ीसदी ही दिखाई जा रही है। बाकी रकम काली कमाई के रूप में डंप की जा रही है। कोरोना काल के इलाज के नाम पर लाखों रुपए का बिल थमाने वाले अस्पतालों के बिल आयकर विभाग ने जमा कर लिए हैं। इन डॉक्टरों को धरती में भगवान का दर्जा दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent