बाबा की नगरी में शार्ट कट की राजनीति पर बरसे प्रधानमंत्री

बाबा की नगरी में शार्ट कट की राजनीति पर बरसे प्रधानमंत्री

जो राजनीतिक दल इसे अपनाते हैं, वह देश को एक दिन शार्ट सर्किट में पहुंचा देते हैंः मोदी
नीरज कुमार
देवघर (झारखण्ड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने देवघर दौरे में झारखंड के निवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने देवघर में नए बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और फिर एम्स का भी शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से बाबा धाम तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा धाम में पूजा अर्चना के बाद देवघर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित किया। देवघर कालेज मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राजनीतिक दलों द्वारा शार्ट-कट की राजनीति अपनाए जाने पर आगाह करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति से बचकर रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शार्ट-कट की राजनीति एक दिन शार्ट-सर्किट भी लाती है, इसलिए ऐसे राजनीतिक दलों से सतर्क रहना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के समक्ष आज एक ऐसी चुनौती खड़ी है, जिसे हर देशवासियों को जानना और समझना जरूरी है, ये चुनौती है, शार्ट कट की राजनीति को। बहुत आसान होता है लोकसुभावन वायदे करके शार्ट कट अपना कर वोट बटोर लेना। शार्ट कट अपनाने वाले को न मेहनत करनी पड़ती है और ना मेहनत कराना पड़ता है लेकिन यह सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शार्ट रट पर आधारित हो जाती है, उसका एक न एक दिन शार्ट सर्किट भी हो जाता है। शार्ट कट की राजनीति देश को तबाह कर देती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमें ऐसी राजनीति से बचनी होगी। यदि भारत को ऊंच्चाई पर ले जाना है तो हमें परिश्रम करना होगा, परिश्रम का कोई शार्ट सर्किट नहीं होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में आजादी के बाद सत्ता में रहने वाले दल ने कई शार्ट कट अपनाये जिसके कारण भारत के साथ आजाद होने वाले कई देश विकसित हो गये लेकिन देश पिछड़ गया।
इससे पहले नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारखंड के तीन और शहरों में हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया। उन्होंने बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने से झारखंड में कुल 5 हवाई अड्डे हो जाएंगे। रांची के बाद देवघर में भी हवाई अड्डा ओपन हो गया है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का जो सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में मार्गों की अहम भूमिका होती है। साहिबगंज में जल मार्ग बनकर तैयार है। इसके लिए पीएम को शुक्रिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार और जनता का सहयोग मिलता रहा तो, मैं वादा करता हूं कि झारखंड आगामी 7 से 8 वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
मोदी ने दोहराया ‘सबका साथ सबका विकास’ का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।
प्रधानमंत्री ने किया इन योजनाओं का उद्घाटन
देवघर एयरपोर्ट 401.34 करोड़
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39 करोड़
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3 करोड़
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8 करोड़
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519 करोड़
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7 करोड़
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बार्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500 करोड़
हजारीबाग के बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4 करोड़
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866 करोड़
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35 करोड़
एम्स, देवघर 1,103 करोड़
पीएम इन योजनाओं का रखा आधारशिला
मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क 1302 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क 1,016 करोड़
पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क 1,564 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क 888 करोड़
रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कारिडोर 534.7 करोड़
रांची में इटकी आरओबी 108.3 करोड़
एनएच-75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 315.21 करोड़
एनएच-133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 66.7 करोड़
झरिया ब्लाक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन 224 करोड़
रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210 करोड़
जसीडीह बाइपास न्यू लेन 294 करोड़
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो 40 करोड़

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

RK Hospital And Blood Component Center

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent