चेंबूर और विक्रोली की घटना पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुःख

चेंबूर और विक्रोली की घटना पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुःख

मुंबई (पीएमए)। मूसलाधार बारिश के चलते चेंबूर और विक्रोली में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुःख जाहिर किया है। जी दरअसल रामनाथ कोविंद ने आज यानी रविवार को ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘इन दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों की खबर से गहरा दुख पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं सफल राहत और बचाव कार्य की कामना करता हूं।’ आप सभी को बता दें कि मुंबई के चेंबूर और विक्रोली समेत निचले इलाकों मे भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। जी दरअसल जलभराव के चलते इन इलाकों में भूस्खलन और मकान ढहने की घटनाएं हो रही हैं।

 

आरपीएफ व क्राइम ब्रांच डीडीयू ने टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

अब तक इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के तहत, चेंबूर इलाके में दीवार गिरने के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि विक्रोली में भारी बारिश के बाद एक मंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। अब तक इन दोनों जगहों पर NDRF की टीमें राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं।

 

ट्रक की जोरदार टक्कर से युवक की मौत

आपको बता दें कि इन दोनों घटनाओं में मारे गए परिजनों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। वही इस हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। इस समय मुंबई में बारिश रुकी हुई है लेकिन बीते दिन हुई बारिश के चलते कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent