आरपीएफ व क्राइम ब्रांच डीडीयू ने टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

आरपीएफ व क्राइम ब्रांच डीडीयू ने टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

दीपक कुमार
पीडीडीयू नगर, चंदौली। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर रे.सु.ब.पोस्ट-डी.डी.यू.के उप निरीक्षक राम विलास राम साथ प्रधान आरक्षी सुनील कुमार सिंह एवं अपराध आसूचना शाखा डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद असलम खान, प्रधान आरक्षी पवन कुमार एवं दुर्गेश आनंद के द्वारा निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में सतपोखरी स्थित फजल टूर एंड ट्रेवल्स दुकान पर स्थानीय थाना मुगलसराय कोतवाली के सहयोग से दबिश दी गई तो उक्त दुकान पर उसके वास्तविक स्वामी नाम एवं पता-फजल हयात, ग्राम-सतपोखरी, थाना-कोतवाली मुगलसराय, जिला-चंदौली उत्तर प्रदेश को उनके दुकान पर ही पाया गया।

 

ट्रक की जोरदार टक्कर से युवक की मौत

उनसे पूछने पर कि क्या वे रेलवे का टिकट बनाते हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास आईआरसीटीसी का लाइसेंस है जिसके माध्यम से ही वे रेलवे के ई टिकट का निर्माण करते हैं।जब उनके दुकान पर रखे एचपी कंपनी के लैपटॉप को खोल कर देखा गया तो उनके आईआरसीटीसी के लाइसेंस के आईडी पर बने टिकटों के अलावा पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए कुल 9(नौ) टिकट भिन्न-भिन्न स्थानों के लिए प्राप्त हुए जिनके संबंध में पूछने पर उक्त व्यक्ति ने कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया।

 

ट्रेन में भटका मिला बालक

उक्त व्यक्ति को यह अवगत कराते हुए की पर्सनल आईडी पर टिकटों का निर्माण करना रेल अधिनियम के अधीन दंडनीय अपराध है के साथ उसके दुकान से उसके पर्सनल यूजर आईडी पर बने नौ अदद टिकटों एवं उक्त टिकटों को बनाने में प्रयुक्त किए गए लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, आईआरसीटीसी एजेंट डोंगल इत्यादि को मौके पर ही सारी कार्रवाई पूरी कर जप्त कर लिया गया एवं उक्त व्यक्ति को उसका अपराध बता कर सीआरपीसी की धारा-41 के उपबंधों, मानवाधिकार एवं कोविड-19 के जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

 

जौनपुर न्यूज यूट्यूब चैनल ने पूरे किये एक लाख सब्सक्राइबर

जप्त किए गए सामानों एवं गिरफ्तारशुदा उक्त अभियुक्त को लेकर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू आए। पुनः उसके दुकान से प्राप्त लैपटॉप को खोल कर देखा गया तो उससे भविष्य का एक ई-टिकट के अलावे पूर्व के तीन ई-टिकट बरामद हुए जिन्हें भी जप्त कर लिया गया।जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent