लक्ष्मी पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

लक्ष्मी पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

3 दिनों तक उमड़ेगा श्रद्धा का जन सैलाब
सर्किल क्षेत्र में मां लक्ष्मी की 270 प्रतिमाएं होंगी स्थापित
तेजस टूडे ब्यूरो
संतोष जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। ऐतिहासिक दीपावली पर्व पर 3 दिनों तक चलने वाली मां लक्ष्मी पूजन के दौरान उमड़ेगा श्रद्धा का जन सैलाब। इस ऐतिहासिक लक्ष्मी पर्व पर कस्बे में लगभग 53 मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं के साथ आदि देवी देवताओं के विभिन्न रूपों की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बड़े—बड़े पंडाल आकर्षक रूप से बनाकर तैयार की जा रही हैं। दीपावली के दिन माता का पट भक्तों द्वारा खोला जाएगा। मुहम्मदाबाद गोहना सर्किल क्षेत्र में 270 माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। मुहम्मदाबाद कस्बे में कुल 53, खैराबाद में 41, वलीदपुर में 29, रानीपुर में 62 तथा चिरैयाकोट में 27 मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इन सभी प्रतिमाओं के पंडाल में भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन के लोग तैनात रहेंगे। कस्बे के विजय स्तंभ के पास वॉच टावर की स्थापना कर पुलिस प्रशासन पूरे मेले पर तीसरी आंख से नजर रखेगी। 3 दिनों तक लगातार दिन एवं रात मिलाकर चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है और लोग मां के रूपों का दर्शन कर मत्था टेकर अपने स्वजनों की कामनाओं के लिए मन्नत मांगते हैं। मूर्ति आयोजकों द्वारा पंडाल, गुफा, सजावट आदि को विभिन्न क्लबो के पदाधिकारियों द्वारा सजावट की पूरी तैयारी की जा रही है।

——इनसेट——
आकर्षक पण्डाल में बैठेंगी मां लक्ष्मी
तेजस टूडे ब्यूरो
संतोष जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। माता लक्ष्मी की विभिन्न रूपों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इसी तरह मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में लगभग 53 माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिनों तक मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में भव्य मेला भी लगता है। इस पर्व को देखते हुए मूर्ति कलाकारों एवं विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों द्वारा लंबी-लंबी गुफाएं तरह-तरह के झालर लाइट आदि सजावट कर पूरी तरह से तैयार कर अंतिम रूप देने लगे हैं। इस दौरान जगह-जगह डीजे लगाकर मां के गीतों को बजाया जाता है जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहता है। इस दीपावली मेले को देखने के लिए आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, लखनऊ, कानपुर आदि स्थानों से श्रद्धालु पहुंचकर माता लक्ष्मी के विभिन्न रूपों का दर्शन एवं पूजन करते हैं। लोगों के घरों के रह रहे रिश्तेदार भी आकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा का दर्शन करते हैं और आनंद भी लेते हैं जिसको लेकर क्लब के लोगों द्वारा अभी से तैयारी पूरी कर ली गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent