थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, हुई मौत

थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, हुई मौत

चालक सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रूपा गोयल
बांदा। थाना चिल्ला की सरकारी कार से कुचल के एक अर्ध महिला की हुई मौके पर मृत्यु हो गयी है। मौके पर भाजपा के मंत्री समेत उपजिलाधिकारी समेत कयी अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं मौके पर थाने की कार में शराब की खाली बोतले भी मौजूद मिली जिस पर थाने में दी गयी तहरीर पर सिपाही चालक अजय यादव के विरुद्ध थाने में मुकदमा पंजीक्रत किया गया है।

मामला चिल्ला थाने के तहत चिल्ला कस्बे का है जहाँ बुधुवार की रात्रि को शराब के नशे मे चिल्ला थाने सरकारी वाहन को चला रहे चालक सिपाही अजय यादव और साथ में एक और सिपाही मौजूद द्वारा तेज कार से कस्बे के निवासी रज्जन देवी उर्फ रजनी पत्नी विजय निषाद घर के बाहर सो रही थी तभी थाने की सरकारी कार द्वारा बड़ी स्पीड से निकली और चिल्ला से सादीमदनपुर मोड़ के पास अपने घर के चबूतरे में सो रही महिला को कुचल दिया और उसके दीवार से जा टकराई।
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर छोटा बेटा सुनील पुत्र विजय कुमार 20 वर्ष है। वह घर से बाहर निकाल और पड़ोसी सुनील उर्फ गोलू पुत्र राघुवीर निषाद निकला दोनो ने देखा कि चिल्ला थाना की सरकारी गाड़ी उनके चबूतरा में चढ़ी है और मृतक रज्जन देवी उर्फ रजनी पत्नी विजय निषाद कार के नीचे है तभी सुनील उर्फ गोलू पुत्र रघुवीर निषाद के देखा कि ड्राइवर सीट से अजय यादव सिपाही व बगल वाली सीट से जितेन्द्र सिपाही और अन्य सिपाही गाड़ी से उतरकर भाग रहे हैं। तभी लोगों ने गाड़ी के अन्दर देखा तो अंग्रेजी शराब व बियर की बोलते पड़ी मिली दारू के नशे में चूर अजय यादव सिपाही ने एक अर्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया।
मृतक के 3 लड़के व 3 लड़कियां हैं जिनमें से अनिल 40, सुनील 24, सुशील 23, राधा 30, मंजू 26, मोनिका 17 हैं। पिता विजय निषाद सूरत में मजदूरी करता है। इसके पास एक भी जमीन नहीं है। सिर्फ घर छोड़कर मौके पर एसडीएम शशि भूषण, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ अजय सिंह और तिन्दवारी थाना फोर्स, पैलानी थाना फोर्स, जसपुरा थाना फोर्स व देहात कोतवाली की फोर्स मौजूद हैं। वहीं मृतका के पुत्र सुनील पुत्र विजय कुमार ने थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि जिस थाने की सरकारी वाहन को सिपाही अजय यादव चला रहा था, उसमें एक सिपाही जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे जो नशे की हालत में थे। उसने जोरदार तक्कर मारकर मेरी मां को मार दिया है जिसको लेकर थाने में अजय यादव सिपाही के विरुद्ध धारा 279 और 304ए के तहत मुकदमा लिख दिया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent