पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत तो महिला ने लगा ली फांसी, जानिए पूरा मामला | #TejasToday

पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत तो महिला ने लगा ली फांसी, जानिए पूरा मामला | #TejasToday
मामूली विवाद में डण्डे से सिर पर मारा, युवक की हुई मौत

सरायख्वाजा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके चरित्र पर उंगली उठाते हुए उसकी पिटाई की। फरियाद लेकर जब वह थाने पहुंची तो वहां आईजी के दौरे की बात कह उसे लौटा दिया गया। मदद न मिलने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

महिला का पति कई वर्षों से सऊदी में रहता है। घर में वह तीन वर्षीय बेटी और ससुर के साथ रहती थी। शुक्रवार को पड़ोसी ने महिला के चरित्र पर लांछन लगाया। इस पर आपत्ति जताते हुए उसने भला-बुरा कहा तो पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी। घायलावस्था में महिला मासूम बेटी को लेकर पूर्वांचल विवि. चौकी पर पहुंची। ससुर का आरोप है कि चौकी पर तैनात सिपाही ने थाने में आईजी के दौरे के कारण तैयारियों में व्यस्तता की बात कह दो घंटे बाद आने को कहा। महिला बेटी के साथ घर लौट गई और वहां सीमेंट शेड के नीचे लगे लोहे के एंगल से साड़ी के सहारे फंदा बनाकर झूल गई।

काफी देर तक बहू के कमरे का दरवाजा न खुलने पर किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो वहां शव लटकता देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। ससुर ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत एसओ दिग्विजय सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। चौकी पर सुनवाई न होने की बात गलत है। फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent