जांच के दौरान लगभग 50 ऑटो चालकों का कटा चालान
संदीप कुमार
भभुआ/कैमूर (बिहार)। भभुआं मोहनिया पथ पर सेमरियां के पास बीते दिनों एक अधिवक्ता की मृत्यु सीएनजी ऑटो के पलट जाने से हो गई थी जहां एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसकी वजह से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कचहरी पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था एवं पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से नाबालिक सीएनजी ऑटो चालकों एवं बिना कमर्शियल वाहनों की जांच करने की मांग रखी थी। वहीं अधिवक्ताओं ने न्यायालय से संबंधित सभी कामकाज को ठप कर दिया। जिसके बाद प्रशासन भभुआ मोहनियां मुख्य पथ पर सीएनजी ऑटो की जांच शुरू कर दी जांच अभियान भभुआं एसडीपीओ शिवशंकर कुमार एवम भभुआं एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। लगभग 50 के करीब सीएनजी ऑटो चालकों का कागज पत्र जांच किया गया एवं जुर्माना वसूल किया गया। भभुआ एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया की ऐसे सीएनजी ऑटो चालक जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना कागजात के तथा तेज रफ्तार से ड्राइविंग करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।