जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया पीएम स्वानिधि महोत्सव

जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया पीएम स्वानिधि महोत्सव

बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
सम्मानित किये गये अच्छा कार्य करने वाले स्ट्रीट वेन्डर व कर्मचारी
अब्दुल शाहिद
बहराइच। हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में आयोजित पीएम स्वानिधि महोत्सव का मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने अतिथियों व अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व अन्य अतिथियों, अधिकारियों के साथ महोत्सव में लगाये गये शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य, चिकित्सा विभाग, रेशम, औषधि विभाग, उ.प्र. भवन एवं अन्न सन्निनिर्माण विभाग, पं दीन दयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा विभिन्न बैंको, इत्यादि के लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। स्वानिधि महोत्सव में गुरू कृपा डिवाइनग्रेस, यूपीएस कमोलिया, प्राथमिक विद्यालय रंजीपुर, छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जबकि तारा महिला इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा नगद रूप से पुरस्कृत किया गया। अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह व डिप्टी कलेक्टर डॉ पूजा यादव ने पीएम स्वानिधि महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य पर पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सदर जायसवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत पीएम स्वानिधि महोत्सव मनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार के कार्यकाल के 09 साल पूर्ण हो रहे है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह योजना 01 जून 2020 में इसका शुभारम्भ किया गया है।

इस योजना में गरीब, रेहढ़ी, पटरी वालों, ठेला, खुम्चा इत्यादि प्रकार के रोजगार करने वालों को बैंक 10 हजार रूपये लोन दे रही है जिसको आप किश्तों में बैंको को अदा कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे स्ट्रीट वेन्डर जो अपना लेन-देन समय से अदा कर ले रहे है उनको बैंक द्वारा दूसरी बार 20 हजार रूपये लोन दे रही है। हमारे प्रधानमंत्री का विजन है हर एक गरीब, असहाय, रेहड़ी पटरी वालों को सरकार अपना रोजगार करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित किये है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्वान्त पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान अच्छा लेन-देन करने वाले 10 स्ट्रीट वेन्डर्स तथा 10 कर्मचारियों को डिजिटल लेन-देन के लिए मोटीवेशन करने के लिए मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती जायसवाल ने विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जबकि कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार का वितरण किया गया।

इस अवसर पर एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, डीडीओ महेन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, डीएसओ अनन्त प्रताप, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, डीएचआईओ बृजेश सिंह, गुरू कृपा डिवाइनग्रेस स्कूल के प्रदीप रायतानी, प्रिंसिपल छबि रायतानी, प्रपार्टी पदाधिकारी हरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रशान्त मिश्रा, शिक्षक, शिक्षकाएं, मीडिया प्रतिनिधि, लाभार्थी, बैक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent