पौधे जीवन को करते हैं सुरक्षित और संरक्षितः डा. अंकिता राज

पौधे जीवन को करते हैं सुरक्षित और संरक्षितः डा. अंकिता राज

  • भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और आकांक्षा समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम

तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और आकांक्षा समिति जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में गोद लिये हुए क्षय रोगियों द्वारा जिलाधिकारी आवास पर पौधरोपण, पोषण आहार और हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम हुआ। क्षय रोग से ग्रस्त मरीजों द्वारा अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे, फलदार पौधे और मेडिसिनल पौधे लगवाया गया। 30 से अधिक क्षय रोगियों को पोषण आहार जिसमें गुड़, चना, शहद, बादाम, देसी घी, छुहारा, बिस्किट, फल, चॉकलेट तथा हाइजीन किट जिसमें 2 मास्क, पांच साबुन, 1 सेनेटाइजर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज और रेडक्रास के सचिव डा. मनोज वत्स द्वारा दिया गया। क्षय रोगियों के साथ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज, डा. मनोज वत्स, डा. आरके सिंह, अमित गुप्ता आदि रेडक्रास के सदस्यों की उपस्थिति में क्षय रोगियों ने पीपल, जामुन, आम, अमरूद आदि के 50 पौधे जिलाधिकारी आवास पर लगाएं। साथ ही क्षय रोगियों को मेडिसिनल प्लांट उनको अपने घरों में लगाने के लिये भी दिए गए।

विधानसभा में हंगामा करने पर 12 भाजपा विधायक एक साल के लिए निलंबित

इस मौके पर डा. अंकिता राज ने कहा कि पौधे हमारे जीवन को आक्सीजन तो देते ही हैं, जीवन को सुरक्षित और संरक्षित भी करते हैं। पौधों से जो ऑक्सीजन उत्सर्जित होता है वह जीवन के लिये अत्यंत उपयोगी है। आज जो पौधे आवास पर लगाए गए हैं उनकी देखभाल मैं स्वयं करूंगी। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। इनसे किसी तरह का भेदभाव न करते हुए इन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व इनमें किसी तरह के उपेक्षित होने का भाव न आये इसीलिए इनके आत्म सम्मान व स्वाभिमान की भावना को बल देने के लिये जिलाधिकारी आवास पर इनके हाथों पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भीमा कोरेगांव के आरोपित स्टेन स्वामी का मुंबई के भद्रा अस्पताल में निधन

रेडक्रास के सचिव डा. मनोज वत्स ने बताया कि क्षय रोगियों के हाथों पौधा लगवाने से उनका भी उत्साहवर्धन होगा। वे पर्यावरण के महत्व को समझेंगे। क्षय रोग ऐसी बीमारी है जिसे समुचित इलाज से ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर डा. कमर अब्बास, अमित गुप्ता, संतोष सिंह, रवि सिंह, विद्याधर राय विद्यार्थी, एसएन सिंह, राजीव श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, संजीव सिंह, संतोष रस्तोगी, सुशील अग्रहरी, शशिधर उपाध्याय, डा. प्रेम, करन सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent