सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इटौरी गांव निवासी एक व्यक्ति की शारदा सहायक नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना क्षेत्र के इटौरी गांव निवासी मनोज कुमार गौतम 40 वर्ष शनिवार की देर शाम घर के बगल शारदा सहायक खंड नहर के पुल पर बैठे थे अचानक नहर में गिर गए।
किसी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने करीब एक किलोमीटर धौरइल तक पानी में खोजना शुरू किया। करीब एक घण्टे बाद घर से 500 मीटर दूरी पर नहर में उक्त व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह शराब के नशे में था। इटौरी बाजार में सब्जी की दुकान लगाता था।