अयोध्या-गोरखपुर हाइवे से श्रीराम मंदिर पहुंचने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू

अयोध्या-गोरखपुर हाइवे से श्रीराम मंदिर पहुंचने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू

सेतु निगम ने शुरू कराया दर्शनगर व बड़ीबुआ का भी उपरिगामी सेतु
मोदहा रेल क्रासिंग पर अगले माह से ओवरब्रिज निर्माण की सम्भावना
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे रामजन्मभूमि मंदिर पहुंचने के लिए महोबरा-टेढ़ी बाजार रेल क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्यदायी संस्था सेतु निगम ने शुरू कर दिया है।

Jaunpur News: DM's instructions to security forces of polling duty, ban on entry inside the booth by taking phone

650 मीटर लंबा यह उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) फोरलेन होगा। इसी के साथ अंबेडकरनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दर्शननगर रेलवे क्रासिंग व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की बड़ी बुआ रेल क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू हो गया है। दर्शननगर रेल क्रासिंग का ओवरब्रिज 662 मीटर लंबा एवं फोरलेन एवं बड़ी बुआ रेलक्रासिंग का ओवरब्रिज 841 मीटर लंबा व टू लेन है। बहुप्रतीक्षित मोदहा रेल क्रासिंग के फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण अगले माह अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है। उप परियोजना प्रबंधक मोहित कुमार के अनुसार मोदहा रेल क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए मिट्टी का परीक्षण शुरू है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद शुरू करा दिया जाएगा। जिन 3 रेल क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू है, उनको 18 महीने के लिए बंद कर दिया गया है।

उप परियोजना प्रबंधक के अनुसार इन तीनों क्रासिंगों की बंदी से वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं। दर्शन नगर रेल क्रासिंग से आने-जाने वाल वाहन अयोध्या बाईपास के बूथ नंबर चार से होकर जाएंगे। इसी तरह महोबरा व बुड़ी बुआ रेल क्रासिंग के छोटे वाहन रानोपाली के रास्ते व बड़े वाहन नयाघाट के रास्ते नो इंट्री की समाप्ति के बाद आएंगे- जाएंगे। महोबरा रेल क्रासिंग की लागत 122 करोड़ रुपये में से करीब 26 करोड़, दर्शन नगर रेल क्रासिंग की लागत लगभग 90 करोड़ में से 19 करोड़ 30 लाख एवं बड़ी बुआ रेल क्रासिंग की लागत 63 करोड़ में से 13 करोड़ 42 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को शासन अवमुक्त कर चुका है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित हलकारा का पुरवा एवं दर्शनगर के सूर्यकुंड रेल क्रासिंग के लिए ओवरब्रिज निर्माण के लिए भी शासन से धनराशि अवमुक्त है। सूर्यकुंड रेल क्रासिंग की लागत 92 करोड़ के सापेक्ष 14 करोड़ 57 लाख एवं हलकारा पुरवा रेल क्रासिंग 70 करोड़ के सापेक्ष 15 करोड़ 50 लाख रुपये शासन कार्यदायी संस्था को मिल चुका है। सेतु निगम के अनुसार मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद इनका निर्माण शुरू किया जाएगा।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent