ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दो घायल

ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दो घायल

जितेंद्र सिंह चौधरी /अतुल राय
हरहुआ, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर सरायकाजी रोड कट के पास सोमवार को रात 3 बजे एक ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर से ट्रक चालक का शरीर कई टुकड़ों में कट कर बिखर गया। उसके शरीर का कुछ हिस्सा केबिन में फंस गया और उसकी मौत हो गई जबकि ट्रेलर के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में दाखिल किया, इसके बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया।

घटना की सूचना मृतक तथा घायलों के परिजनों को देने के साथ ही ट्रक चालक के शरीर के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार उपरोक्त मार्ग पर घटना स्थल के पास एक लेन सड़क का निर्माण के चलते रुट डायवर्ट किया गया था। इस बीच वाराणसी के तरफ से बालु लदी ट्रेलर ट्रक बाबतपुर की तरफ जा रही थी की उसी समय प्लाईवुड लदा एक ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था कि कट के पास दोनों के वाहनों की तीव्र गति के कारण आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

जिसमें दोनों वाहनों की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ट्रक चालक गौतम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अंजनी थाना बेचवा जनपद मैनपुरी का शरीर खंड खंड हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक का खलासी का अता पता नहीं चला।वहीं ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव निवासी हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर एवं परिचालक अशोक निवासी मालीपुर थाना अकबरपुर अंबेडकर नगर को घायल अवस्था में कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाल कर पास में स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। घायलों को पुलिस द्वारा ले जाकर उपचार कराया जा रहा है।

घटना के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल मय पुलिस बल पहुंच गए और लम्बी लगी कतार वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू किया। सुबह क्रेन मंगाकर गाड़ियों को हटवाया तो यातायात बहाल हुई। स्थानीय लोग फ्लाई ब्रिज के सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को कारण बताया। जिसके चलते दो घटनाये घट चुकी हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent