प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। जिले के टीकरी स्थित कृषि उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान आए अतिथियों को पर्यावरणविद अनिल सिंह ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक संजय सिंह तथा प्रो. आरपी सिंह आचार्य देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, श्वेता सिंह सहायक निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल, ब्रांड अंबेसडर पर्यावरणविद अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से मत्स्य पालन, तालाब प्रबंधन एवं मत्स्य उद्यमों के लिए खाद्य सुरक्षा, जल संपदा एवं पर्यावरण का महत्व सहित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में मत्स्य पालकों को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को योग दिवस 2022 में बढ़—चढ़कर भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संजय कुमार (क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी) ने मसरूम हेतु नवनिर्मित कोल्ड रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणविद अनिल सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सूरज कुमार प्रोग्राम अधिकारी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent