फादर्स डे पर बहू बेटे ने मिलकर पिता की कर दी हत्या

फादर्स डे पर बहू बेटे ने मिलकर पिता की कर दी हत्या

कौशाम्बी (पीएमए)। मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या रविवार की सुबह कर दी गई। आरोप बुजुर्ग के अपने बेटे-बहुओं पर लगा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पिता रेलवे से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले रुपये का विवाद सामने आया है। फिलहाल हत्या के आरोपी बहुओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले बैजनाथ पाल (60) स्व.राम स्वरूप रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करते थे। जनवरी 31 को सेवानिवृत होने के बाद बैजनाथ और पत्नी श्रीपति तिनका तिनका कर जोड़ी गृहस्थी, खेत और घर की देखभाल में अपने जीवन के बचे दिन बिता रहे थे। बैजनाथ और श्रीपति के तीन बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र, नरेंद्र, व तीन बेटिया रुमा, उमा, पूजा हैं। बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र एवं बेटी रुमा, उमा की शादी बैजनाथ ने नौकरी के दौरान ही कर दी थी। पूरा परिवार संयुक्त रूप से हंसते खेलते रह रहा था। छोटी बेटी पूजा की शादी 10 दिन बाद पिता बैजनाथ से तय कर रखी थी।

झूठ बोलकर करा दी किन्नर से शादी, फिर…

रविवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र और बहुओं की चीखने चिल्लाने की आवाज़ ने मोहल्ले की शान्ति भंग कर दी। लोगों का मजमा घर के बाहर जमा हुआ, तो घर के आंगन में बैजनाथ खून से लथपथ जमीन में तड़प रहे थे। चारों तरफ खून की छींटे बिखरी पड़ी थी। सिर में नुकीली लोहे की रॉड धंसी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहद नाजुक हालत में बैजनाथ को अस्पताल इलाज को भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मरते-मरते बैजनाथ ने बताई बेटों की करतूत
अस्पताल में मरने से पहले बैजनाथ ने बेटे-बहुओं की करतूत पुलिस ने सामने खोल कर रख दी। नाटकीय ढंग से विलाप कर रही बहु ललिता और मनोज देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बहुओं के उकसाने पर ही पिता बैजनाथ से बेटे सुरेन्द्र और वीरेन्द्र ने पेंशन के रुपये की मांग की। मना करने पर पिता बैजनाथ को बेटे बहुओं ने मिलकर घर के आंगन में लोहे की रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव प्रदेश राइफल संघ के अध्यक्ष चुने गये

10 दिन बाद बेटी पूजा की आनी थी बारात
सेवानिवृत होने के बाद छोटी बेटी पूजा की शादी बैजनाथ ने बड़े धूम धाम से करने की तैयारी कर रखी थी। 30 जून को बिटिया की बारात घर में आनी थी लिहाजा पिता बैजनाथ व मां श्रीपति रात दिन उसी तैयारी में लगे थे। कलेजे के टुकड़ों के हाथ ही मौत के घाट उतारे जाने के बाद बेटी पूजा के सुनहरे सपने, स्याह काली अंधेरी रात में बदल गए हैं।

फादर्स डे पर उजड़ी मांग, कलंकित हुई कोख
आज फादर्स डे है। पिता बैजनाथ की निर्मम हत्या ने मां श्रीपति के जिंदगी के मायने बदल दिए हैं। पति के शव को निहारते खामोश बैठी, पुलिसिया कार्यवाही को देख रही मृत बैजनाथ की बेवा श्रीपति ईश्वर से यही सवाल करती रही कि आखिर उसे किस गुनाह की सजा मिली है, जो चंद कागज के नोट की लालच में आकर उसकी कोख को कलंकित करने वालों बेटों ने बुढ़ापे में उसकी मांग उजाड़ दी। वह किस पर आंसू बहाये, पति की मौत का गम मनाये या फिर पिता के खून के जुर्म में बेटों के जेल जाने का शोक मनाये।

अमिताभ बच्चन के पुरोहित को पुलिसवालों ने जमकर पीटा, जानिए क्या है मामला

ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, तहकीकात जारी
मंझनपुर कोतवाली इन्स्पेक्टर मनीष पांडेय ने बताया, घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। मरने से पूर्व बयान के आधार पर महिला ललिता, मनोज देवी को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापे की कार्यवाही जारी है। बैजनाथ की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Admission Open: M.J. Wishing you all a very Happy Mahashivratri on behalf of INTERNATIONAL SCHOOL. Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent