संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की हुई मौत | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की हुई मौत | #TejasToday

परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की हुई मौत | #TejasToday

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पवांरा दलित बस्ती में 65 वर्षीय वृद्धा की रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताते हैं कि पंवारा गांव निवासी गौरीशंकर पुत्र स्व. राजदेव गौतम ने पंवारा थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी की रिहायशी मकान से सटी हुई जमीन आराजी नं. 851ध्0.0450 हे. के स्वामी सहखातेदार है। मेरे पट्टीदार भारत पुत्र स्व. बाबा, राजकुमार पुत्र भारत, शकुन्तला पुत्री स्व. शिवशंकर, विवेक उर्फ सोनू पुत्र स्व. शिवशंकर उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जिसके संबंध में मैंने उक्त भूखंड के संबंध में पक्की नाम कराने हेतु प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी मछलीशहर को दिया था। जिनके निर्देशानुसार बीते 24 अक्टूबर को राजस्वकर्मियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर पथरगड्डी किये थे। उपरोक्त लोग नापी जमीन में दक्षिणी भाग में लकड़ी, बांस आदि रखकर अवरोध उत्पन्न करते थे। 10 जनवरी दिन रविवार की सुबह मेरी माताजी ने उपरोक्त लोगों द्वारा स्वयं की जमीन से आने-जाने से रोकने के लिए बांस, लकड़ी को हटाने लगी। इतने में उपरोक्त लोगों में से भारत ने ललकार कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहे इसे यही जान से मार दो। यह जमीन खून मांगती है और मेरी मां मीना देवी को पकड़कर जान से मारने की नीयत से गला दबाने लगे और लात-मूकों व लाठी-डण्डों से बाकी लोग भी आकर मारने लगे। शोर सुनकर मेरी पुत्री आरती देवी एवं चचेरे भाई चन्दन पुत्र स्व.ब्रह्मदेव व मेरी पत्नी फूलकुमारी मौके पर जाकर बीच-बचाव किये। सूचना पर पंवारा पुलिस पहुंची और मेरी माताजी को एम्बुलेन्स की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया पहुंचवायी जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से 3 महिला व 3 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौरीशंकर की तहरीर के आधार पर भारत, राजकुमार, शकुन्तला देवी व विवेक उर्फ सोनू के खिलाफ धारा 323, 504, 304, 34 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं थानाध्यक्ष सेतांशु शेखर पंकज ने बताया कि मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Millions of tires and batteries stolen on the highway. #TejasToday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent