चौराहों व मार्गाे से अभियान चलाकर अनधिकृत कब्जे हटवाएं अधिकारी: डीएम

चौराहों व मार्गाे से अभियान चलाकर अनधिकृत कब्जे हटवाएं अधिकारी: डीएम

सुबोध कुमार
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला विद्यालय यान-परिवहन सुरक्षा समिति, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्य, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इसे यातायात नियमों की अनदेखी कर खतरे में न डालें, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में योगदान दें, आपकी लापरवाही से आपके साथ-साथ दूसरे व्यक्ति का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति सभी व्यक्ति संवेदनशील रहें, चाहे जितने जरूरी काम से जा रहे हों, घायल व्यक्ति को देखकर सबसे पहले उसकी मदद कर मानवता का परिचय दें, घायल की मदद न कर पाप के भागीदार न बनें बल्कि उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद दिलाकर मानवता का परिचय दें, घायल व्यक्ति की मदद करने से उसकी जान बच सकती है, किसी की जान बचाने का सुखद एहसास पूरे जीवन आपको सुकून देगा। श्री सिंह ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटना के कारण आकस्मिक निधन के परिणामस्वरूप तमाम परिवारों के सामने यकायक भयंकर संकट खड़ा हो जाता है, सड़क दुर्घटना के कारण पूरा परिवार बिखर जाता है, अपूर्णीय क्षति खुशहाल परिवार को तवाह कर देती है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 01 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मात्र 15 दिन में जनपद में 27 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है जबकि गत वर्ष माह अगस्त में 19 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई थी, 01 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक जनपद में 378 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई, जो चिन्तनीय हैं।उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी अनफिट वाहन विद्यालयों में संचालित न हो, मानक पूर्ण करने वाले वाहन ही छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने का कार्य करें, जिन विद्यालय प्रबन्धन द्वारा वाहनों का फिटनेस न कराया जाये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये, अभियान चलाकर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि ओवर स्पीड, नशे में वाहन का संचालन, सीट बेल्ट-हेलमेट का प्रयोग न करने, यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग प्रभावी कार्यवाही करें, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइंन लगाए जाएं, ओवर स्पीड रोकने के लिए स्पीड कैमरे लगाए जाएं, एन.एच.ए.आई. यूपीडा तत्काल स्पीड कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। उन्होंने ए.आर.एम. रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि कुरावली में मुख्य बाजार, थाने के पास रोडवेज बसें खड़े होने के कारण दुर्घटनाओं, जाम की स्थिति बनी रहती है, सुनिश्चित किया जाए कि मुख्य मार्ग, थाने के पास कोई भी रोडवेज बस रूककर सवारी न भरे, रोडवेज बस स्टैंड पर ही सवारियों को उतारें और वहीं से सवारी उठाएं, मुख्य मार्ग पर बस रोककर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, डिप्टी कलेक्टर सै. सानिया सोनम एजाज, क्षेत्राधिकार ट्रैफिक संजय कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता के अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, एन.एच.ए.आई. यूपीडा के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent