ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर ही अदा करेंः हाजी इमरान | #TEJASTODAY

मछलीशहर, जौनपुर। महामारी कोविड-19 को देखते हुए मछलीशहर सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज व कुर्बानी को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। बकरीद का त्योहार घर में ही मनायें। सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। खुले स्थानों पर कुर्बानी न करें। उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार और श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों से अपील है कि आपस में सहयोग बनाकर त्यौहार मनायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाय जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं है। कुर्बानी के समय एक स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा न हो।

मछलीशहर, जौनपुर। महामारी कोविड-19 को देखते हुए मछलीशहर सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज व कुर्बानी को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। बकरीद का त्योहार घर में ही मनायें। सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। खुले स्थानों पर कुर्बानी न करें। उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार और श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों से अपील है कि आपस में सहयोग बनाकर त्यौहार मनायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाय जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं है। कुर्बानी के समय एक स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा न हो।

जौनपुर। विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. आदर्श तिवारी ने मंगलवार को प्रदेश व सभी जिलों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये नये सक्रिय पदाधिकारियों को जगह दी जायेगी। जौनपुर। मल्हनी क्षेत्र के खजुरा गांव में राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा डा. लल्लन विश्वकर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर सैनिटाइज किया गया। साथ ही मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। डा. विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सतर्क रहने और दूरी बनाकर रहने की जरूरत है। अपने आसपास साफ-सफाई रखें। उन्होंने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मंजेश यादव, प्रीतम गुप्ता, जटाशंकर विश्वकर्मा, करिया यादव, बबलू, अनिल, वीरु, सुक्खू, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे। विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक युवक घायल हो गया। बक्शा थाना क्षेत्र के बधूना गाँव निवासी रामकिशोर मौर्य 26 वर्ष पुत्र लालमणि निजी कार्य से कही गये थे। वह बुधवार की देर शाम अपनी बाइक से मुंगराबादशाहपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे। अभी उक्त बाजार से आगे बढ़े थे कि सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मारकर फरार हो गया। वह असंतुलित होकर सड़क के बगल गड्ढे में गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर दिया। जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए 30 जुलाई और 31 जुलाई को दुकानों का समय 5:00 बजे बंद करने का जो ​समय था उसे बढ़ा करके 7:00 बजे किया जाता है। दुकानदार शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकान खोल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent