स्वास्थ्य कर्मचारियों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने की दिलायी गयी शपथ
रूपा गोयल
बांदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर वार्ड बॉय फार्मासिस्ट नर्स, एनम एवं अन्य स्टाफ को तंबाकू मुक्त परिसर बनाए जाने की शपथ दिलाई है, वही जागरूक किया गया है, कि तंबाकू का सेवन न करें क्योंकि तंबाकू खाने से कैंसर होता है, और सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में तंबाकू का सेवन न करें ताकि स्वास्थ्य केंद्र साफ और स्वच्छ बना रहे। इस मौके पर डॉ. रामनरेश पटेल, डॉ. रतनेद्र सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. बृजेश भारतीय, फार्मासिस्ट सुख निधान गुप्ता, संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।