राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में 414 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरित

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में 414 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरित

जयेश बादल
ललितपुर। प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टी0बी0 मुक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के क्रम में 30 सितंबर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे 414 क्षयरोगियों को विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं/स्वयंसेवी संगठनों/संस्थानों/राजनैतिक दल जैसे पहलवान गुरूदीन महाविद्यालय, सोसायटी फॉर प्रगति भारत, बजाज पवार प्लांट, पीताम्बरा ग्रेनाइट एवं भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया और पोषण आहार किट का वितरण किया गया। उक्त वितरण कार्यक्रम जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जे0एस0 बख्सी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षयरोगी जल्दी स्वस्थ्य हों तथा अन्य लोंगों की भांति मुख्य धारा में जीवन यापन कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गोद लिये गये सभी मरीजों से नियमित फोन पर बात कर उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का हालचाल लेते रहें। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ0 रामनरेश सोनी ने कहा कि क्षयरोग एक गंभीर समस्या है लेकिन अब इसका उपचार पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है। इससे अब डरने की जरूरत नहीं है। समय से उपचार हो जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह निरंजन ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 11 बलगम जांच केन्द्र हैं जो सभी सामु0/प्रा0/नया प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित किये जा रहे हैं तथा 01 सीबीनॉट मशीन व 06 ट्रूनॉट मशीन क्रियाशील हैं जिससे एम0डी0आर0 रोगियों को चिन्हित करने में आसानी होती है। जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सामु0स्वा0 केन्द्र तालबेहट/महरौनी/मड़ावरा में स्थापित एक्स-रे मषीनों से भी एक्स-रे कर क्षयरोगियों को चिन्हित कर उपचार किया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थानों, राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण एवं जिला क्षय रोग नियंत्रण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent