नवागन्तुक जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

नवागन्तुक जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन बुधवार को जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागंतुक जिलाधिकारी 2015 बैच के आईएएस हैं। मूलतः कर्नाटक बैगलोर के निवासी हैं। जिलाधिकारी 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर, 2019 में सीडीओ देवरिया और 2021 से कानपुर नगर आयुक्त रहे। नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जो आम जनमानस की समस्याएं जनसुनवाई आदि के माध्यम से प्राप्त होगी, उनका निस्तारण शासन की मंशानुरूप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। इसके बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्टरेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्यापति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहना चाहिए एवं जो नकल जारी होते हैं, उसकी रेट सूची भी चस्पाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent