एमवीडीए ने दो अवैध कॉलोनियों में चलायी जेसीबी
आरके धनगर
मथुरा। छटीकरा-राधाकुण्ड मार्ग स्थित फ्लाई ओवर के समीप विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर एक बार पुनः मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। रघुनंदन अग्रवाल द्वारा विकसित की जा रही इस अवैध कॉलोनी में 6 अप्रैल 2022 को भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी। इसी प्रकार केशव ठाकुर द्वारा इसी कॉलोनी के समीप बिना नक्शा स्वीकृत कॉलोनी में ध्वस्तीकरण किया गया।
कॉलोनी में भी 15 अक्टूबर 2022 को कार्यवाही की गई थी। शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को पुनः कार्यवाही को अंजाम देते हुए प्लॉटों की चाहर दिवारी, अस्थाई कमरे, सड़क आदि को जेसीबी से उखाड दिया। अवर अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि सम्बन्धित लोगों के खिलाफ को मुकद्मा दर्ज कराने की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। ध्वस्तीकरण कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी, तहसीलदार आरके भास्कर प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह, अवर अभियंता विमल कोहली, अनिल सिंघल, मनीष तिवारी सर्वेश गुप्ता सहित जैंत थाना पुलिस बल मौजूद रहा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
