शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ नगर निकाय चुनाव

शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ नगर निकाय चुनाव

मतदान को लेकर उत्साहित दिखे बीमार व बुजुर्ग
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 6 बजे से मतदान कार्य शुरू हो गया था। शांति, सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी भ्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया।

जनपद की 13 नगर पंचायतों व एक नगर पालिका परिषद में मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ। तेज धूप के बावजूद मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। बीमार, बुजुर्ग व विकलांग व्यक्ति भी अपने परिजनों के सहयोग से मतदान केन्द्र में जाते हुए देखे गये। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों को सजाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए 8 एवं सदस्य के 186 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिले की 13 नगर पंचायतों से 113 अध्यक्ष पद तथा 879 सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले के कुल 499483 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में कुल 168870 वोटर में से 63525 मतदाता 5 बजे तक अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे। सुबह मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें दिन चढ़ने के साथ कम होती चली गई।

शाम 5 बजे तक नगर पंचायत जैदपुर में कुल 34468 मतदाताओं में से 20150, नगर पंचायत देवा में कुल 13444 में से 8201 नगर पंचायत बंकी में 24042 में से 11867, नगर पंचायत सतरिख में 11214 में से 6290, नगर पंचायत टिकैतनगर में 7304 में से 4936, नगर पंचायत हैदरगढ़ में 17051 में से 10603, नगर पंचायत दरियाबाद में 15547 में से 9236, नगर पंचायत सिद्धौर में 111118 में से 7492, नगर पंचायत फतेहपुर में 44190 में से 24340, नगर पंचायत रामनगर में 14316 में से 9279, नगर पंचायत सुबेहा में 16873 में से 10424, नगर पंचायत बेलहरा में 15505 में से 11627 तथा नगर पंचायत रामसनेही घाट में 15541 में से 10461 लोग अपना वोट डाल चुके थे। जिले का कुल मतदान प्रतिशत 5 बजे तक 50.92 हो चुका था।

मतदान कर्मियों ने लगाया अव्यवस्था का आरोप
रसूलपुर वार्ड के राजकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला मतदान केंद्र में टीन शेड के नीचे बूथ संख्या 145 बनाया गया परंतु व्यवस्थाओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया। मीडिया टीम द्वारा सुविधाओं के बारे में पूछने पर मतदान कर्मियों का दर्द छलक पड़ा। पीठासीन अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि पानी की कौन कहे इस तपती धूप में बूथ पर एक पंखा तक नहीं लगाया गया था। मतदान बाधित होने के बाद बड़ी मुश्किल से एक पंखा लाकर रखा गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent