तीन बच्चों की मां की हत्या, ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

तीन बच्चों की मां की हत्या, ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

सुनील कुमार
नवादा, (बिहार)। जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के उत्तरी बुच्ची गांव में 3 बच्चों की मां को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है। परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, इस मामले में नारदीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पर पीड़ित परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका उत्तरी बुच्ची गांव निवासी नगीना यादव की पत्नी अनीता देवी है। मृतका के भाई नीतीश कुमार द्वारा नारदीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले में पति, सास, ससुर, गोतनी और भैंसुर आदि को आरोपित किया गया है।
घटना के संबंध में मृतका के भाई जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बाला बिगहा निवासी स्व. अर्जुन यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने नारदीगंज थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नीतीश ने बताया कि छः वर्ष पूर्व हम अपने बहन की शादी नारदीगंज थानाक्षेत्र के उत्तरी बुच्ची गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र नगीन प्रसाद यादव के साथ किया था। शादी के समय अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था,लेकिन शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। एक साल बीतते ही फिर दहेज की मांग बहन के ससुराल बालों के द्वारा किया जाने लगा। जिसके लिए कई बार पंचायती कर समझौता भी हुआ। नीतीश के अनुसार विवादों के बीच ही हमारी बहन को दो पुत्री और एक पुत्र भी हुआ। इधर, एक माह पूर्व से फिर दहेज की मांग किया जाने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर बहन के ससुराल बालों ने मारपीट भी करना शुरू कर दिया। तब 19 जुलाई को बहन के साथ जाकर नारदीगंज थाना में आवेदन भी दिया था। आवेदन में दहेज के लिए हत्या की आशंका जाहिर किया था। लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया। जिसका परिणाम है कि दहेज दानवों ने पीट पीट का हमारी बहन की हत्या कर दी। नीतीश ने बताया कि हत्या की सूचना बुच्ची गांव के ग्रामीणों द्वारा हमको दिया गया। तब हम सभी परिवार रात्रि में ही बुच्ची गांव पहुंचे तो देखा कि हमारी बहन का मृत शरीर घर में पड़ा है। नाक और मुंह से खून निकल रहा था। जिसकी सूचना हमने थाना प्रभारी नारदीगंज को दिया। तब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें मृतका के पति नगीन प्रसाद यादव, ससुर सरयू यादव, सास विरांजवा देवी, मृतक के पति के भाई देवेंद्र यादव, गोतनी अनुराधा देवी, सरयू यादव के भाई बाबूलाल यादव और बाबूलाल यादव के पुत्र सतेंद्र यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस के द्वारा प्राथमिकी कांड संख्या 275/23 है। इस घटना में शामिल मृतक के पति नगीन प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent