विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

सावनी मौर्या
उन्नाव। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, मत्स्य विकास अभिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग एवं यू0पी0नेडा आदि द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इस दौरान विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए विधायक द्वारा गाय के गोबर से पेन्ट बनाने के लिए उद्योग स्थापित करने हेतु पद्यमिनी देवी को रू0 25 लाख तथा मिथिलेश सिंह को रू0 20 लाख तथा पीएमईजीपी (केवीआईबी) योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थ सिंह को रू0 10 लाख के ऋण वितरित किए गए। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत रौतापुर फार्मिंग प्रोड्यूशर कम्पनी लिमिटेड के संचालक अरविन्द कुमार को टैªक्टर की चाॅभी प्रदान की गयी।

इसके अलावा वर्ष 2021-22 में जनपद उन्नाव में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालीं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजनान्तर्गत 5-5 हजार की रूपये की धनराशि तथा एक-एक पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ही 20 जनवरी 2023 को राजकीय बालिका इन्टर कालेज उन्नाव में विभिन्न विद्यालयों के मध्य कला, दौड़, स्लोगन, मैच मेकिंग, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 14 बालिकाओं को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 01 सुपरवाइजर एवं 01 सीडीपीओ तथा 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

यूपी दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम, एन्टी रोमियो स्क्वाइड, डाॅयल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सूचना विभाग से पंजीकृत आजाद आल्हा दल के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, नाटक, लोक गायन, स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर निराला प्रेक्षागृह के परिसर में मा0 विधायक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent