विधायक व डीएम ने 166 मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का किया वितरण

विधायक व डीएम ने 166 मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का किया वितरण

भारत बनेगा विश्व गुरु, यहां के युवाओं में है प्रतिभायें: विधायक
अंकित सक्सेना
बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग बदायूँ के तत्वावधान में वर्ष 2022-23 में चयनित जनपद के युवक एवं महिला मंगल दलों को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, कलक्ट्रेट बदायूँ में गुरुवार को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण मा० सदर विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 90 युवा मंगल दल व 76 महिला मंगल दल कल 186 मंगल दल को खेल सामग्री का वितरण किया गया। खेल प्रोत्साहन किट वितरण समारोह में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा सभी युवक एवं महिला मंगल दलों को अपनी अपनी ग्राम पंचायत में खेल सामग्री का उपयोग कर ग्रामीण खिलाडियों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ग्रामों में खेल के प्रति रुझान उत्पन्न करने व छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने व सहयोग करने के उद्देश्य से युवा मंगल दल की स्थापना सरकार द्वारा कराई गई है। उन्होंने कहा कि जो हम बोलते हैं वह ब्रह्मांड में गूंजता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा क्योंकि यहां के युवाओं में प्रतिभाएं हैं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी ग्राम पंचायत में सहभागिता करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी ग्राम पंचायत से एक मुट्ठी मिट्टी कलश में एकत्रित करें तथा विकास खण्ड तक पहुँचवायें एवं अपनी ग्राम पंचायत में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन करायें। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि खेल प्रोत्साहन सामग्री के रूप में फुटबाल बॉल बल नेट, स्किपिंग रोप, फिटनेश ट्यूव आदि सामग्री का वितरण किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी हरि प्रेम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से वित्तीय वर्ष 2022 तक 644 युवा मंगल दल व 612 महिला मंगल दल को खेल सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 90 युवा मंगल दल 76 महिला मंगल दल कल 166 मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी 1037 ग्राम पंचायतों में एक युवा मंगल दल व एक महिला मंगल दल है। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रेम जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, रंजीत सिंह, विकास नारायन शर्मा, विशाल पाल, नितिन कुमार, अनुज सागर, मनोज कुमार, हिम्मत सिंह, कान्ती प्रसाद, नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent