जी.पी. वर्मा असंद्रा, बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व लापता हुई किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुरौंधा गांव निवासी अशर्फीलाल गुप्ता की करीब 15 वर्षीय पुत्री आरती जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसी कारण तीन दिनों पूर्व वह घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं पता नहीं चला बाद में थाना क्षेत्र के ही तोरई गांव के समीप एक जंगल में चिलवल के पेड़ में दुपट्टे से लटकता शव मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण उसका इलाज सिद्धौर सीएचसी के न्यूरो डाक्टर युसूफ खान से चल रहा था। मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण तीन दिन पूर्व वह अचानक घर से कहीं चली गई थी। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसकी शिकायत भी सिद्धौर चौकी पुलिस पर की गई थी।