मंत्री जयवीर ने मैनपुरी में 80 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बांटा

मंत्री जयवीर ने मैनपुरी में 80 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बांटा

संतोष तिवारी
मैनुपरी। मकर संक्रांति पर प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास भवन में आयोजित कायर्क्रम में जनपद के 80 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराते हुए कहा कि बैटरी चालित इस ट्राईसाइकिल से दिव्यांग जनों के जीवन में सुगमता आएगी, आवागमन में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें दिव्यांगता संबंधी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अहम हिस्सा है, उन्हें समाज में सम्मान से जीने का अधिकार है। उन्हें उपेक्षा महसूस न हो इसके लिए केंद्र, प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु योजनाएं संचालित की हैं, ताकि वह भी जन- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर विकास की मुख्य धारा में शामिल हो और सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण, उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। दिव्यांगों के कल्याणार्थ तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित है, ताकि दिव्यांगजन अपने को कमजोर महसूस न कर सकें। उन्होंने बताया कि आज आयोजित कायर्क्रम में जनपद के चिन्हित 80 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी है। इस बैटरी चालित ट्राई साइकिल की कीमत 40 हजार रू. है, इसकी बैटरी चार्ज होने के उपरांत ट्राईसाइकिल कम से कम 30-35 किमी. का सफर तय कर सकती है। इससे दिव्यांगजनों को आवागमन में काफी सहायता मिलेगी, बैटरी चालित ट्राई-साइकिल से जीवन में सुगमता आयेगी।

पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने विकास भवन में दिव्यांगजन शैलेश, महेन्द्र किशोर, सनी, संतोष कुमार, हरीश चन्द्र, रिंकू, शरद कुमार, राम नरेश, बेनी राम, सचिन, ध्रुव सिंह, देवेन्द्र, धर्मेन्द्र, मनोज, नवीन, कौशल किशोर, अख्तर अली, सोबरन सिंह, रजनीश, प्रवल प्रताप, आविद अली, नीतू सक्सेना, ज्ञानेन्द्र, अचर्ना शर्मा, विमलेश कुमारी, सरला देवी, नीरज देवी, गुलशन, सुशीला देवी, विनय कुमार, द्वारपाल, ललिता, शानू, बाॅबी, पूजा, सविता, लल्लन कुमार, सदानन्द, बृजेश कुमार, सानू, राजकुमार, उरेन्द्र कुमार, मधु सोधन सिंह, राधे मोहन, संजय, ज्ञानेन्द्र आदि को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र प्रताप, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द, पयर्टन अधिकारी प्रदीप टमटा के अलावा शिवदत्त भदौरिया, सीमा चैहान, उदय चैहान, शिव प्रताप सिंह, अजुर्न चैहान, धीरू राठौर, अमित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent