डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

नसीम अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों का परीक्षण न्याय पंचायत वार नामित नोडल अधिकारियों से कराने की कार्यवाही की जाय, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति व्यक्तिगत शौचालय से वंचित न रहने पाये।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 प्लस के कार्यों हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में दी गई क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष व्यय धनराशि, डब्ल्यू0एस0पी0 3 निर्माण, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु आवंटित नवीन कैप/लक्ष्य 3204 हेतु चिन्हित लाभार्थियों को धनराशि आवंटित, प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट निर्माण, गोवर्धन प्लांट (बायो गैस प्लांट), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जनपद की वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन एवं अन्य बिन्दु पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित 69 ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य को पूर्ण कराते हुए निर्गत क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष नियमानुसार शत्-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही मार्च 2023 तक पूर्ण करायें जाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत-चहलवा में निर्मित प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट पर 15वें वित्त आयोग की धनराशि से एवं ग्राम पंचायत-पटना खरगौरा में निर्मित प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट पर क्षेत्र पंचायत के वित्त आयोग की धनराशि से विद्युत की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत 3204 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी से सहमति प्रदान करते हुए नियमानुसार पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अन्तरित किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी नन्द लाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, हरिगेन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent