केंद्रीय गृहमंत्री के मंच पर कई दिग्गज भाजपा में हुए शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री के मंच पर कई दिग्गज भाजपा में हुए शामिल

महिलाओं की भी जुटी भारी भीड़
सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में लोकसभा प्रवास यात्रा के तहत रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन इंटर स्कूल के मैदान में हुआ। अमित शाह की सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि भारी संख्या में महिलाओं की भी भीड़ देखी गई।

मंच पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, सुशील चौधरी, डॉ. पूनम शर्मा, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक आशीष सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा, पूर्व विधायक अनिल सिंह, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, हरीश द्वेवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद थे।

प्रदेश के बड़े नेताओं ने अमित शाह के आने के पूर्व भाजपा से अलग हुए कई नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया। जिसमें नवादा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ बबलू, नवादा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विमल कुमार, नवादा जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार चौधरी, गोविंदपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे रंजीत यादव सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अमित शाह के आने से पूर्व ही सभा स्थल पर जुटे भारी भीड़ में लोग अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे।

आकर्षक पंडालों में गर्मजोशी के साथ भारी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता तथा नागरिक अमित शाह के आने का इंतजार कर रहे थे। महत्वपूर्ण लोगों को पार्टी में शामिल कराए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए जा रहे थे। कार्यक्रम से पूर्व मगध आई टी आई के रवीश कुमार और मस्तानगंज के अरुण कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुके प्रदान किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent