नगर निकाय अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही कर लें सभी तैयारी

नगर निकाय अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही कर लें सभी तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को दिया निर्देश
एम. अहमद
श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारी हेतु नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसन्न नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा शीघ्र ही निर्गत किया जाना है।

अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों की तैयारी पहले से ही कर लें, ताकि नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण, निविघ्न एवं निष्पक्ष ढंग एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होने बताया कि जनपद में अवस्थित दोनो नगरीय निकायों में कुल 21 मतदान केन्द्र, 67 मतदान स्थल तथा 49078 मतदाता है। नामांकन स्थल तहसील कार्यालय भिनगा व तहसील कार्यालय इकौना को बनाया गया है। नगर पालिका परिषद भिनगा हेतु पार्टी रवानगी स्थल/मतगणना केन्द नवीन मण्डी समिति पटना खरगौरा एवं नगर पंचायत इकौना हेतु पार्टी रवानगी स्थल/मतगणना केन्द तहसील मुख्यालय इकौना में बनाया गया है।

उन्होने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के पश्चात ही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री का कार्य तथा उन्हें प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। दोनों तहसीलों के नामांकन स्थलों पर निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। जिले में सकुशल, शान्तिपूर्ण, व्यवस्थित ढंग से एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों, मतदान कार्मिकों की आवश्यकता एवं उसके सापेक्ष तैनाती, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को गन्तव्य तक ले जाने वा लाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, उपलब्धता, वाहनों का प्रबंध, जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए दायित्व बोध के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय एवं लेखा, व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लेखन एवं निर्वाचन सामग्री, सांख्यिकीय सूचना, प्रेक्षक व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, टेंट आदि व्यवस्था, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट व शांति सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम, शिकायत एवं सी-विजिल एवं प्रकोष्ठ, मीडिया प्रभारी, इंफार्मेशन टेक्नालाजी एवं कंप्यूटराइजेशन व्यवस्था व अन्य प्रशिक्षण व्यवस्था, जिला निर्वाचन प्लान, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी व सीसीटीवी कैमरा एव वेबकास्टिंग कम्युनिकेशन प्लान, कार्मिक कल्याण, प्रोटोकाल, कोविड प्रबन्धन व्यवस्था, संवेदनशील बूथों आदि की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित प्रबन्धन हेतु व्यवस्था के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी आयोग की गाइड लाइन के अनुसार युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें।

उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, इकौना रोहित, जमुनहा सौरभ शुक्ला, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी पी0के0 गिरी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र, यात्री/मालकर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा/नगर पंचायत इकौना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश आर्य, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, द्वीप नरायण सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent