मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठग करने वाले 11 अभियुक्त गिरफ्तार

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठग करने वाले 11 अभियुक्त गिरफ्तार

ठग करने के उपकरण सहित लाखों रूपये बरामद
संतोष तिवारी
मैनपुरी। जनपद के थाना कोतवाली कुरावली एवं साइबर सेल टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली। युवक ने कॉल सेंटर बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कॉल सेंटर बनाकर लोगों को कॉल कर अपने खाते में अलग-अलग किस्तों में धनराशि को डलवाने वाले 11 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार क्या है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लाख 77 हजार नकद के अलावा 2 कार, 19 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड और 3 तमंचे भी पुलिस ने बरामद किया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली थाना कुरावली पुलिस और साइबर टीम को 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया है। थाना कुरावली क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी उदयपाल सिंह ने थाना पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 19 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए हैं। जिसके साथ ही वह अन्य रुपयों की मांग कर रहा है जहां थाना कुरावली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

इसके बाद तत्काल थाना कुरावली निरीक्षक विनोद कुमार ने साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी जिसके बाद जांच के दौरान संबंधित बैंकों और नोडल अधिकारियों से जानकारी की गई। जानकारी मिली कि यह काम संगठित साइबर गैंग के द्वारा जनपद नोएडा, बरेली, मुरादाबाद और पानीपत में रहकर किया जा रहा है जिसका खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन, 12 एंड्राइड मोबाइल, एक आईफोन, 6 कीपैड मोबाइल, 24 विभिन्न बैंक खातों के एटीएम कार्ड, एक कलर प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक सीपीयू, एक पासपोर्ट, 8 विभिन्न बैंकों के चेकबुक, 11.7 लाख नगद, 3 लाख विभिन्न बैंक खातों से फ्रीज किए गये जिसके साथ ही तीन तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent