त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था के लिये तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था के लिये तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

अब्दुल शाहिद
बहराइच। आसान्न त्यौहारों होली व शबे-बरात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।

नगर क्षेत्र के मोहल्ल बशीरगंज के लिए अधि. अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा व बीडीओ वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, छावनी चौराहा के लिए जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज उपाध्याय व लालचन्द्र उपाध्याय, अग्रसेन तिराहा व धनकुट्टीपुरा के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सहा. चकबन्दी अधिकारी गया प्रसाद व गन्ना विकास निरीक्षक राजेश वर्मा, गुदड़ी के लिए जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्रा व बीडीओ चित्तौरा राज किशोर,

पीपल तिराहा के लिए उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र व सहा. चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, ट्रांसफार्मर तिराहा, मो. काजीपुरा निकट जामा मन्जिद श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. रिजवान व बीडीओ तजवापुर अखिलेश वर्मा, सूफीपुरा के लिए अधि. अभि.न.ख. कमलेश कुमार व सहा. अभि. पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, घंटाघर से छावनी चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मजार खंजर शहीद के पास पीडी डीआरडीए प्रेम नाथ यादव, विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह व अपर जि. सहा. अधि. निरंजन प्रकाश, बजीरबाग के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार व बीडीओ रिसिया रणजीत कुमार, घंटाघर के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र व सहा. निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, घंटाघर से पीपल तिराहा के मध्य नानपारा मस्जिद के पास जिला दिव्यांग कल्याण अधि. वी.पी. सत्यार्थी,

जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधि. उदयशंकर सिंह, अस्पताल चौराहा के लिए अधि. अभि. स.न.ख. 5 दिनेश कुमार व अवर अभि. स.न.ख. 5 ज्योति प्रकाश, सलारगंज के लिए खान निरीक्षक मिथलेश पाण्डेय, वित एवं लेखाधिकारी विजय शंकर व बीडीओ कैसरगंज जितेन्द्र चौधरी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त पानी टंकी चौराहा, डिग्री कालेज चौराहा, रोडवेज, घंटाघर, छोटी बाजार, अस्पताल चौराहा तक डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधि. राजकपूर व सहायक रेशम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, अस्पताल चौराहा से डिगिहा तिराहा, अग्रसेन चौराहा, चॉदपुरा, झिंगहा घाट होते हुए बशीरगंज तक तहसीदार सदर राजकुमार बैठा व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद शर्मा व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय चौधरी भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखेंगे।

इसके अलावा छावनी चौराहा, गुलाम अलीपुरा, बख्शीपुरा तक जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी रामकुमार वर्मा, डिगिहा तिराहा से शिवनगर तिराहा से होते हुए पानीटंकी चौराहा तक खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र यादव व सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 5 देवेन्द्र सिंह, घंटाघर चौक से बशीरगंज चौराहा तक पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत सिंह, व सहा. अभि. स.न.ख. 7 मनोज वर्मा, घंटाघर चौक से बशीरगंज चौराहे तक सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी व सहा. रेशम अधिकारी सर्वेश्वर प्रसाद सिंह तथा पानी टंकी चौराहा से सूफीपुरा होते हुए कटी चौराहा तक परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखेंगे।

सहा.नि. रेशम एम.के. सिंह, सहा.अभि. नलकूप राम गोपाल, उद्योग बाबूराम, बाट एवं माप अधि. अश्वनी कुमार व बीडीओ हुजूरपुर रमन सिंह व अनुराम मिश्रा को रिजर्व में रखा गया है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क निगरानी रखेंगे। नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज्य अधिकारी आसन्न त्योहारों पर व्यापक साफ-सफाई, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे जबकि अधिशासी अभियन्ता जल निगम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent