- Advertisement -
जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद का कनेक्शन सीधे पूर्वांचल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी से है। यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति अपने व अपने भाई अरिन्द निषाद और पत्नी गुंजा के नाम पर है। इन सभी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है।
जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण:
वाहन नं. USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट- अनुमानितकीमत 1,00,000/-
वाहन UP62AT 3034 पिकअप– अनुमानित कीमत 5,00000/-
वाहन UP62AT5816 पिकअप- अनुमानित कीमत 5,00000/-
मोहल्ला जोगियापुर में एक मकान- अनुमानित कीमत 55,00000/-
मोहल्ला जोगियापुर में रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग मॉल- अनुमानित कीमत 2,90,00,000/-
I.C.I.C.I. बैंक में बचत खाता में कुल 582082/- रुपया
I.C.I.C.I. बैंक में चालू खाता में कुल 962886/- रुपया
- Advertisement -