नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कफ्यू जारी रहेगा। इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है, लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था।
गृह मंत्री ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि लॉकडाउन-5 के एलान से पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में लॉकडाउन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच आज फिर से करीब एक घंटे तक मुलाकात चली इससे पहले कल शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी।
जानिए मुख्य बातें
लॉकडाउन खत्म होगा, अनलॉक-1 शुरू होगा।
लॉकडाउन सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लागू होगा।
कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए अनुमति होगी.
फेज -1 में 8 जून से धार्मिक स्थान, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां खुलेंगे, इसके लिए एसओपी स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा।
30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
फेज -2 में स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर जुलाई में फैसला होगा।
सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी।
फेज -3 में स्थिति की समीक्षा के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, मेट्रो, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पुल, बार, असेंबली हॉल को खोलने का फैसला होगा।
अंतर्राज्यीय परिवहन पर रोक नहीं होगी, हालांकि राज्य चाहें तो इस परिवहन को नियंत्रित कर सकता है लेकिन इसके लिए पहले से लोगों को बताना होगा।
65 साल से ज्यादा के लोग, गर्भवती महिलाएं, पहले से बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, 10 साल से छोटे बच्चों को घर में रहने की सलाह।
सिर्फ जरूरी कार्य व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ही बाहर निकलें।
पहले की तरह मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
भीड़ लगाना मना होगा, शादियों के लिए ज्यादा से ज्यादा 50 लोग इकट्ठे हो पाएंगे।
अंतिम संस्कार के लिए 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों।
सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, शराब का सेवन प्रतिबंधित रहेगा।
जहां तक हो सके लोग घर से ही काम करें, वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा।
कार्यस्थलों पर स्क्रीनिंग और हायजीन की पूरी व्यवस्था हो, सैनेटाइजेशन किया जाए।