ओटीएस में भूल गये लाइन लास, बिजली चोरों की मौज

ओटीएस में भूल गये लाइन लास, बिजली चोरों की मौज

एलपी उपाध्याय
हाथरस। बिजली विभाग की ओर से चल रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के चक्कर में अफसर बिजली चोरी चेकिंग अभियान भूल गए हैं। इस आड़ में बिजली चोरों की मौज आ रही है। अभियान न चलने से बिजली चोरी नहीं पकड़ी जा रही है वहीं लाइन लास होने से राजस्व को नुकसान हो रही है। सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है।

जनपद में एक लाख 68 हजार 725 उपभोक्ताओं पर 296.49 करोड़ रुपये बकाया हैं। अफसर वसूली के लिए शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में कितनी बिजली चोरी हो रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो साल में बिजली विभाग की ओर से अभी तक बिजली चोरों के खिलाफ 12 हजार 500 से अधिक एफआइआर कराई जा चुकी है। इसके बावजूद बिजली चोरी नहीं रुक नहीं पा रही है। इससे लाइन लास भी बढ़ रहा है।

ये हैं हाथरस के लाइन लास के क्षेत्र
शहर में विभव नगर, कोटा रोड, जलेसर रोड कांशीराम फीडर के अलावा अन्य फीडर ऐसे हैं जहां जुड़े क्षेत्रों में बिजली की चोरी अधिक हो रही है। कमोवेश यही स्थिति कस्बों और देहात क्षेत्र की है। बिजली विभाग के अभियंताओं ने इन क्षेत्रों को लक्ष्य बनाकर विजिलेंस टीम से भी छापेमारी कराई थी। इस दौरान ऐसे कनेक्शन भी पकड़े गए थे जो कटने के बावजूद बिजली चोरी कर रहे थे। अब दो महीने से चेकिंग अभियान ठप पड़ा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent