विधि संकाय विभाग में क्रिमिनल लायबिलिटी विषय पर व्याख्यान आयोजित

विधि संकाय विभाग में क्रिमिनल लायबिलिटी विषय पर व्याख्यान आयोजित

आपराधिक विधि के सिद्धांतों का क्या है दायित्व: डा. एमपी
सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के विधि संकाय में बाबू केदारनाथ सिंह स्मृति व्याख्यानमाला में फंडामेंटल ऑफ क्रिमिनल लॉ एंड क्रिमिनल लायबिलिटी विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता प्रोफेसर डा. एमपी तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने विधि छात्रों को आपराधिक विधि के सिद्धांतों तथा दायित्व पर प्रकाश डाला। व्याख्यान माला का प्रारंभ मां सरस्वती एवं संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत रिमी गुप्ता, आराध्या, रोहिणी और प्रतिक्षा विधि छात्राओं ने किया।
प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह ने विधि छात्रों एवं संस्थान की ओर से मुख्य वक्ता को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने विधि छात्रों के गहन एवं तार्किक अध्ययन करने तथा शिक्षकों से संपर्क सहित विचार विमर्श पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में आपराधिक विधि एवं समाज की वर्तमान दशा एवं चुनौतियां क्या है? पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध एक सामाजिक परिदृश्य है। आपराधिक विधि में अपराधों की परिभाषा एवं दंड से अधिक पुलिस मजिस्ट्रेट एवं आपराधिक न्याय प्रशासन में लगे हुए प्राधिकारियों एवं संस्थाओं को अधिक संवेदनशील एवं जागरूक बनाए जाने की आवश्यकता है। यह भी कहा कि यदि सामाजिक परिदृश्य एवं नागरिकों की स्थिति को समग्र ढंग से मूल्यांकित किया जाए एवं जागरूक किया जाए तो कोई भी विधि अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में असफल नहीं होगी।
कार्यक्रम व्याख्यान में मंच का संचालन डा. शिव बहादुर तिवारी ने किया। मंच पर प्रोफेसर डॉ जयशंकर शुक्ला अध्यक्ष वाणिज्य संख्या, प्रोफेसर डॉ बिहारी सिंह शिक्षा संकाय, डॉ सुधाकर शुक्ला अध्यक्ष विधि विभाग, डा. एएच खान रहे। व्याख्यानमाला में डा. सुभाष चंद्र यादव ने केदारनाथ सिंह के जीवन वृत्त एवं संस्थान के सृजन से अध्यावधि तक संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ मोइन अतहर प्राचार्य कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर, डा. अवधेश दुबे, डा. प्रदीप, डा. राम विलास, डा. जितेंद्र पाठक, डा. बजरंगी, डा. प्रभात सिंह, डा. संजय पांडेय समन्वय यूजीसी प्रोग्राम सहित सैकड़ों की संख्या में विधि त्रिवर्षी एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा. सुधाकर शुक्ला ने किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent