अपने पराये का मोह छोड़ जिताऊ प्रत्याशी का चयन करें: राकेश

अपने पराये का मोह छोड़ जिताऊ प्रत्याशी का चयन करें: राकेश

सशक्त मण्डल का निर्माण करने में जुटे कार्यकर्ता: राजीव
अंकित सक्सेना
बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर निकाय चुनाव के संबंध में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पहले पं0 दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके विधिवत शुभारंभ किया गया।

जिला प्रभारी राकेश मिश्र अनावा ने बूथ प्रबंधन, प्रत्याशी चयन से लेकर उसे जिताने तक की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारी अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें। उन्होंने कहा हम भी किसी को टिकट देने का वादा नहीं कर रहे हैं तो पदाधिकारी किसी भी दावेदार को टिकट दिलाने का आश्वासन न दें। साथ ही कहा कि चुनाव के लिए बूथ समिति, वार्ड समिति, मंडल कार्यसमिति को मजबूत व सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किये गए कार्यों और सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य एवं सामूहिकता की नीति के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे निकाय चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इसलिए निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने में जुटें। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपकर रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता सशक्त मण्डल, सशक्त सेक्टर, सशक्त बूथ समिति का निर्माण करने में जुटें।

सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी व योगी सरकार निरंतर बेसहारा पशुओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है। सरकार निरंतर गौशाला का निर्माण करके इस समस्या का निवारण करेगी। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा पूज्य अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था “अंधेरा छटेगा-कमल खिलेगा” इस नारे को निकाय चुनाव में हम सब लोग अटल जी के सपने को साकार करेंगे और प्रत्येक निकाय में कमल खिलाएंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, पूर्व जिलाध्यक्ष पीलीभीत राकेश गुप्ता, रवि रस्तोगी, शारदाकान्त शर्मा, एमपी सिंह राजपूत, ग्रीशपाल सिंह, नेकपाल कश्यप, सोवरन राजपूत, सुभाष गुप्ता, कौशल शास्त्री, अजय मथुरिया, राघवेन्द्र यादव, मोनिका गंगवार, रानी सिंह पुंडीर, आशीष शर्मा, रीता वर्मा, अमित सिंह, केशव चौहान, गोविंद पाठक, उदयवीर, दिवाकर, जितेन्द्र साहू, मनोज गुप्ता, विमल श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा, राजाबाबू वार्ष्णेय, विनोद पालीवाल, अनुराग दीक्षित, राहुल शंखधार, आशीष शाक्य समेत तमाम उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent